उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी है! उन्होंने कहा कि आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं!
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाएं दिनांक 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक सफलतापूर्वक सम्पन्न कराई गईं। परीक्षाएं प्रदेश के कुल 8,140 परीक्षा केन्द्रों पर 13 कार्यदिवसों में आयोजित की गईं।
![]() |
यश प्रताप सिंह |
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य दिनांक 19 मार्च से 02 अप्रैल 2025 तक निर्धारित 261 मूल्यांकन केन्द्रों पर किया गया।
परीक्षा परिणाम परिषद के सभापति एवं शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेन्द्र देव तथा सचिव श्री भगवती सिंह द्वारा घोषित किए गए।
लखनऊ से आयुष ने इंटर में, हाईस्कूल में प्रगति गुप्ता, ऋतिश कुमार और सफल मिश्रा ने मारी बाजी
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में लखनऊ के होनहार छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। एसकेडी एकेडमी, राजाजीपुरम के छात्र आयुष कुमार मौर्य ने 500 में से 464 अंक (92.80%) प्राप्त कर टॉपर्स की सूची में सबसे पहले जगह बनाई है। इसके अलावा अन्य कई छात्रों ने भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। इसमें हर्षिता जौहरी (ब्राइटलैंड कॉलेज, टी नगर) और दीपिका शर्मा (बाल निकुंज इंटर कॉलेज, श्रीनगर) ने 453 अंक (90.60%) हासिल किए।
पायनियर मोंट इंटर कॉलेज के तेजस मिश्रा और एसएसएलके इंटर कॉलेज, फतेहगंज ने फरीहा फातिमा ने 451 अंक (90.20%) प्राप्त किए। शिशु विद्या पीठ, आदिल नगर के अविनाश शुक्ला ने 450 अंक (90.00%) हासिल किए।
आख्या गुप्ता और नितिन कश्यप को 448 अंक यानी की 89.60%, साहिबा आरिफ, हर्ष मौर्य और मो. अरशद को 447 अंक (89.40%) मिले। वहीं सचिन रावत, सद्दाम अली, और सुहानी वर्मा को 446 अंक (89.20%) लाकर नाम रोशन किया। विशेष गुप्ता को 445 अंक (89.00%) प्राप्त हुए। इसके अलावा 443 और 444 अंकों के साथ भी कई छात्रों ने मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, जिनमें वंशिका गुप्ता, अदीबा नाज, अक्षत दीक्षित, करिश्मा रावत और अंशिका त्रिपाठी प्रमुख हैं।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2025 में जिले में प्रगति गुप्ता, ऋतिश कुमार और सफल मिश्रा तीनों ही पहले पॉजिशन पर रहे। तीनों ने 600 में से 570 अंक (95%) प्राप्त किए। प्रगति गुप्ता बाल गाइड इंटर कॉलेज, गोसाईगंज की छात्रा हैं, जबकि ऋतिश और सफल मिश्रा दोनो ही लखनऊ पब्लिक कॉलेज, बी ब्लॉक, राजाजीपुरम में पढ़ाई करते हैं।
लखनऊ पब्लिक कॉलेज के श्रियंश अष्टाना ने 569 अंक (94.83%) प्राप्त किए। पलटन छावनी, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल अंशिका यादव ने 569 अंक (94.83%), याशी सक्सेना और सूर्य चंद्रा 567 अंक (94.50%), भरत यादव और ओम कुमार 566 अंक (94.33%) हासिल किए। ब्राइट करियर स्कूल की शाइका खान 565 अंक (94.17%) प्राप्त कर 90 की लिस्ट में अपनी जगह बनाई।
---
हाईस्कूल परीक्षाफल - प्रमुख तथ्य
कुल परीक्षार्थी: 25,45,815
संस्थागत: 25,36,104
व्यक्तिगत: 9,711
बालक: 13,27,024
बालिकाएं: 12,18,791
कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी: 22,94,122
संस्थागत: 22,87,431 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 90.19%)
व्यक्तिगत: 6,691 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 68.90%)
बालक: 11,49,984 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 86.66%)
बालिकाएं: 11,44,138 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 93.87%)
कुल उत्तीर्ण प्रतिशत: 90.11%
बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों की तुलना में 7.21% अधिक
संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की तुलना में 21.29% अधिक
मूल्यांकन में संलग्न परीक्षक: 92,594
आंशिक विषयों में सम्मिलित परीक्षार्थी: 3,682 (विनियम अंतर्गत)
---
इण्टरमीडिएट परीक्षाफल - प्रमुख तथ्य
कुल परीक्षार्थी: 25,98,560
संस्थागत: 25,12,576
व्यक्तिगत: 85,984
बालक: 13,87,263
बालिकाएं: 12,11,297
कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी: 21,08,774
संस्थागत: 20,38,884 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 81.15%)
व्यक्तिगत: 69,890 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 81.28%)
बालक: 10,62,616 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 76.60%)
बालिकाएं: 10,46,158 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 86.37%)
कुल उत्तीर्ण प्रतिशत: 81.15%
बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों की तुलना में 9.77% अधिक
व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत संस्थागत से 0.13% अधिक
मूल्यांकन में संलग्न परीक्षक: 56,066
---
0 टिप्पणियाँ