google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> नवयुग कन्या महाविद्यालय में "नवकेयर" पहल, महिलाओं के स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता एवं स्वावलंबन को बढ़ावा

Pages

नवयुग कन्या महाविद्यालय में "नवकेयर" पहल, महिलाओं के स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता एवं स्वावलंबन को बढ़ावा

स्वास्थ्य, सशक्तिकरण और स्वावलंबन की दिशा में एक सार्थक पहल 

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय की हाइजीन एंड सैनिटेशन सेल द्वारा आयोजित नवकेयर सप्तदिवसीय सैनिटरी नैपकिन निर्माण कार्यशाला के प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला महिलाओं के स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।  



कार्यक्रम की शुरुआत औपचारिक दीप प्रज्वलन से हुई, जो ज्ञान, जागरूकता और सशक्तिकरण का प्रतीक है। इस विशेष आयोजन की मुख्य अतिथि अंजू प्रजापति, सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग रही। उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता पर जोर देते हुए मेंस्ट्रुअल कप के उपयोग के लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सरकार द्वारा महिलाओं की सहायता के लिए संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी साझा की, जिससे महिलाएं अपनी समस्याओं को प्रभावी ढंग से महिला आयोग तक पहुंचा सकती हैं। महिला आयोग की भूमिका को स्पष्ट करते हुए उन्होंने व्हाट्सएप नंबर 6306511708 भी साझा किया, जिसके माध्यम से महिलाएं अपनी बात रख सकती हैं। साथ ही, उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने पैरों पर खड़े होने के लिए प्रेरित किया।  



कार्यक्रम के अगले चरण में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने छात्राओं को प्रेरित किया और स्वयं का स्टार्टअप शुरू करने की संभावना पर विचार प्रस्तुत किया। यह विचार छात्राओं को आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में आगे बढ़ने और समाज में मासिक धर्म से जुड़े मिथकों को तोड़ने के लिए प्रोत्साहित करता है।  


इस कार्यक्रम का सफल संचालन समिति की संयोजक डॉ. सुनीता सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने "नवकेयर" की अवधारणा पर संक्षिप्त नोट प्रस्तुत किया और इस कार्यशाला के आयोजन के मुख्य उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। यह पहल छात्राओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और सामाजिक रूप से जागरूक रहने की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करती है।  



कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्तागण एवं समिति के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रो. ऋचा शुक्ला, प्रो. शर्मिता नंदी, प्रो. मंजुला यादव, डॉ. श्वेता उपाध्याय, डॉ. अंकिता पांडेय, डॉ नेहा यादव,सुश्री नेहा पांडेय, श्रीमती अलका सिंह, डॉ.क्षितिज शुक्ला समेत सम्मानित प्रवक्ताएं शामिल रहीं।  


अंत में,कार्यशाला में भाग लेने वाली छात्राओं कोमल शर्मा , महिमा सिंह, शताक्षी त्रिवेदी ने कार्यशाला के अपने अनुभव साझा किए, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यह पहल न केवल स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा दे रही है, बल्कि छात्राओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में भी सशक्त बना रही है।  


कार्यक्रम के समापन पर डॉ. अंकिता पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने मुख्य अतिथि, प्राचार्या, समिति के सदस्यों, प्रवक्तागण एवं विद्यार्थियों का सहयोग और योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।  


नवकेयर पहल के अंतर्गत कार्यशाला—एक सार्थक कदम, जो महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता, सशक्तिकरण और सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा देता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ