google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> लखनऊ की मशहूर बाजपेई पूड़ी शॉप पर जीएसटी का छापा

Pages

लखनऊ की मशहूर बाजपेई पूड़ी शॉप पर जीएसटी का छापा

लखनऊ। हजरतगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को नवल किशोर रोड पर स्थित मशहूर बाजपेई पूड़ी वाले की दुकान पर जीएसटी का छापा‌ पड़ा। जीएसटी टीम की जांच-पड़ताल से जुट गई। इस दौरान ग्राहक और आस पास की दुकानों में हड़कंप मच गया। टैक्स अनियमितता की आशंका के चलते छापे की कार्यवाही हुई। दोपहर 12:30 बजे हुई कारवाई हुई। 



जीएसटी अफसरों ने दुकान की स्वाइप मशीनों और रजिस्टर को जब्त कर लिया। अधिकारी ने रोजाना की बिक्री, लेन-देन और टैक्स संबंधी दस्तावेजों का गहन परीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि असल लेन-देन और जमा किए गए टैक्स में असमानता पाई गई है। अफसरों ने बताया कि वास्तविक लेन-देन की तुलना में टैक्स कम भरा गया है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद टैक्स चोरी का सही आंकड़ा सामने आएगा। 

छापेमारी के दौरान दुकान के बाहर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया। हालांकि, इस दौरान कचौड़ी की बिक्री होती रह। दुकान मालिक से पूछताछ के बाद उनके बयान दर्ज कर लिए गए हैं। अब तक की जांच में इनकम टैक्स और जीएसटी रिपोर्ट्स में गंभीर विसंगतियां सामने आई हैं। टीम पिछले पांच साल के कारोबार का ब्योरा खंगाल रही है। 


पहले भी हो चुकी है जुर्माने की कार्यवाही

इससे पहले भी बाजपेयी कचौड़ी भंडार के खिलाफ कार्यवाही हो चुकी है। 2016 में फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FSDA) ने दुकान पर जुर्माना लगाया था. उस समय लाइसेंस की कमी के कारण कार्रवाई की गई थी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ