Pages

नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव में सपा पार्षद प्रत्याशियों के नाम तय

प्रयागराज। 11जुलाई को प्रयागराज नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य के होने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से वार्ड 93 से पार्षद अब्दुल समद व वार्ड 70 से पार्षद प्रेम शंकर यादव को सर्वसम्मति से प्रत्याशी घोषित किया गया। 



ज़िला कार्यालय जार्जटाउन में महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन में व वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में उक्त निर्णय लिया गया।उक्त सूचना महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने दी। 

बैठक में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, यमुनापार जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद, रवीन्द्र यादव रवि, पार्षद गण अजय यादव, सुजाता सरोज, बबिता यादव, कनई लाल, राम कुमार, प्रेम शंकर यादव, शाहफहद अहमद, रमीज़ अहसन, अब्दुल समद, जहांआरा, तारा देवी, सोनू पटेल, राम मूरत यादव नाटे चौधरी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ