Pages

मतदान केंद्र सजधज कर तैयार, लखनऊ आज करेगा मतदान

स्मृति उपवन से 3768 पोलिंग पार्टियां पहुंची मतदान स्थल

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में राजधानी लखनऊ और मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर पर सोमवार को मतदान होगा। इसके अलावा लखनऊ पूर्वी विधान सभा के उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे। मतदान की सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को आशियाना स्थित स्मृति उपवन से लोकसभा सीट  लखनऊ, मोहनलालगंज और विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 3768 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। सुबह 7 बजे से ही स्मृति उपवन से 950 बसों से पोलिंग पार्टियां को रवाना करना शुरू किया गया।




भीषण गर्मी से बचने के लिए जिला प्रशासन की ओर व्यापक इंतजाम किए गए थे। पीठासीन अधिकारियों और पोलिंग कर्मचारियों के लिए ठंडे पानी, शरबत और भोजन की व्यवस्था की गई थी। साथ ही भीषण गर्मी और धूप से बचने के लिए टेंट और 250 से ज्यादा कूलर की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान सभी मतदान कार्मिकों को बूथ और जोन के आधार पर ईवीएम मशीनों को दिया गया और बसों के माध्यम से उन्हें उनके बूथ के लिए रवाना किया गया। वहीं सुबह से ही कमिश्नर डॉ. रौशन जैकब, जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार समय-समय पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। भीषण गर्मी से बचने के लिए मतदान कर्मियों को ठंडा पानी मुहैया कराने और कूलर को ठंडा रखने के निर्देश देते रहे हैं। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि 20 मई यानी कल होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन की ओर से व्यापक इंतजाम किया गया है। सभी बूथों पर पानी और मतदाताओं की सुविधा के लिए कई व्यवस्थाएं की जा गई है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा घरों से निकलकर मतदान करें और लोकतंत्र के पर्व को सकुशल संपन्न करने में योगदान करें।


गर्मी की चिंता छोड़ें, ठंडे पानी के साथ मिलेगा मट्ठा  

मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए जिला प्रशासन ने शहर में बड़ी संख्या में आदर्श मतदान केन्द्र बनाए हैं। जिसमें शीशमहल चौक और विक्रमादित्य मार्ग स्थित अवध गर्ल्स कालेज को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसके अलावा भी शहर में दर्जनों मतदान केन्द्र बनाए गये हैं। इन मतदान केन्द्रों पर आने वाले वोटरों को लुभाने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है। केन्द्र के मेन गेट को गुब्बारों से सजाया गया है। सेल्फी प्वाइंट बनाये गये हैं। शुद्घ पेयजल के साथ-साथ बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए रैम्प की व्यवस्था है। वैसे तो रैम्प हर बूथ पर बनवाए गये हैं। वोट देने आने वालों के लिए शेड की व्यवस्था की गयी है। केन्द्र में मतदाताओं की सहायता के लिए सहायता केन्द्र बनाया गया, जिससे वोट करने आए बुजुर्ग, महिला एवं दिव्यांग मतदाताओं को सहूलियत मिले। किसी-किसी मतदान केन्द्र पर इस गर्मी को देखते हुए मटठे का भी इंतजाम किया गया है। आदर्श मतदान केन्द्रों की सजावट और रंग रोगन के साथ-साथ पंखा, कूलर, दरी, जेनरेटर, चिकित्सा सुविधा, मतदान कर्मियों के लिए खाना की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा सबसे खास बात नेत्रहीन व अन्य दिव्यांग मतदाताओं, गर्भवती महिलाओं, वृद्ध व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर मतदान की सुविधा देने को कहा गया है। शहर के सभी मतदान केन्द्रों पर पीठासीन अधिकारियों ने मतदान कराने के लिए सारी तैयारियां कर ली है। सीसीटीवी की निगरानी में वोट डाले जाएंगे। 

सेल्फी लीजिए और खुद पर गर्व कीजिए

14 अपार्टमेंट्स में आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हंै। यहां न सिर्फ मतदाताओं के स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया है, बल्कि उनके बैठने के लिए सोफे-कुर्सियां, पीने के लिए साफ पानी के साथ बटर मिल्क (मट्ठा) की भी व्यवस्था रहेगी। इन मॉडल केन्द्रों पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं, जहां लोग वोट डालने के बाद अपनी तस्वीरें ले सकेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ