Pages

Mont fort inter college का परिणाम रहा शानदार, केंद्रीय विद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन

मोंट फोंट इंटर कॉलेज का परिणाम रहा शानदार

सीबीएसई के दसवीं व बारहवीं की परीक्षा परिणाम में मोंट फोंट इंटर कॉलेज महानगर के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। परीक्षा परिणाम को लेकर उत्साहित बच्चे परिणामों को जानकर खुशी से झूम गए।


कॉलेज के प्राचार्य ब्रदर जीनू अब्राहम ने बताया कि दसवीं में अन्नया गुप्ता ने 97 प्रतिशत, सौम्या ने 96.4, शौर्य शमसेर राणा ने 95 प्रतिशत, तरूण कुमार ने 94.8 प्रतिशत, अविरल जैन ने 94.8, अपूर्व मिश्रा ने 93.6, राज शौर्य शुक्ला ने 93.6, अभिराज सिंह ने 93.2, रितिका उनियाल ने 93.2, रोहन सिंह 93.0, अथर्व अवध ने 92.8, स्वरित राज ने 92.8, विमर्श रस्तोगी ने 92.6, शिवम कुमार ने 92.6, आयुष्मान शाह ने 92.0, कैवल्य गुनाकर ने 92.0, लव श्रीवास्तव ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी तरह बारहवीं में तनिष्का सिंह ने 96.4 प्रतिशत, अनुधि सिंह ने 95.8, लावण्य गुप्ता ने 95 प्रतिशत, आंशी मिश्रा ने 94.8 प्रतिशत, अक्षत श्रीवास्तव ने 94.8 प्रतिशत, वागिश ने 94.8 प्रतिशत, सूयांश तिवारी ने 94.6 प्रतिशत, लक्ष्य मिश्रा ने 94.4 प्रतिशत, अनमोल सिंह ने 94.2 प्रतिशत, कासिफ 94 प्रतिशत, विवान ने 93.8 प्रतिशत, त्रिनभा दीक्षित ने 93 प्रतिशत, दीपांशु अग्रवाल ने 92.8 प्रतिशत, रिषि मिश्रा ने 32.8 प्रतिशत, सुगंधा श्रीवास्तव ने 92.8 प्रतिशत व याहया किदवई ने 92.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 



केंद्रीय विद्यालय आरडीएसओ का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से जारी किए गये दसवीं और बारहवीं परीक्षा परिणाम में केंद्रीय विद्यालय आरडीएसओ लखनऊ का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि छात्रों ने इस वर्ष दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मास्टर मानू प्रताप मीणा विद्यालय के टॉपर हैं। प्राचार्य ने इसका श्रेय छात्रों एवं शिक्षकों की मेहनत, अभिभावकों के सहयोग व विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को दिया।

परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि बारहवीं विज्ञान वर्ग में दीपम राय 479/500 (95.80%) प्रथम, श्रेयांशी अवस्थी 476/500 (95.20%) द्वितीय, मास्टर अविरल सक्सेना 475/500 (95%) तृतीय, बारहवीं मानविकी वर्ग में मास्टर मानू प्रताप मीणा 481/500 (96.20%) प्रथम, मैत्री 470/500 (94%) द्वितीय, मास्टर विराट दीक्षित 453/500 (90.60%) तृतीय, बारहवीं वाणिज्य वर्ग में समृद्धि गुप्ता 444/500 (88.5%) प्रथम, अंजलि 427/500 (85.40%) द्वितीय, मास्टर सारिक समी 413/500 (82.60%) तृतीय स्थान प्राप्त किया है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ