Pages

फास्ट्रैक ने लॉन्च किया फ्लीकः नए डिज़ाइन की फैशनेबल घड़ियां

लखनऊ। भारत में घड़ियों एवं एक्सेसरीज़ के प्रतिष्ठित ब्राण्ड फास्ट्रैक ने अपने शानदार नए संग्रह ‘फास्ट्रैक फ्लीक’ का लॉन्च किया है, इसी के साथ ब्राण्ड उर्जा से भरपूर विज्ञापन भी लेकर आया है। इस संग्रह में 17 घड़ियां शामिल हैं, जो अलग-अलग बेहतरीन फीचर्स के साथ आपके हर लुक को आकर्षक और मनमोहक बना देती हैं।

फास्ट्रैक ने लॉन्च किया फ्लीकः नए डिज़ाइन की फैशनेबल घड़ियां


विज्ञापन की फिल्म वास्तविक दुनिया पर आधारित है, जिसमें घड़ियों के आकार और पहलुओं से प्रेरित जीवंत दृश्य दिखाए गए हैं। वीडियो को इस तरह से फिल्माया गया है कि इसके विशालकाय पात्र, कैमरा और कोरियोग्राफी मिलकर ब्राण्ड के ‘सीरीयरसली प्लेफुल’ दृष्टिकोण पर रोशनी डालते हैं। फिल्म के नायक एक नए अंदाज़ में एक दूसरे के साथ बातचीत करते हुए घड़ियां को स्टाइल स्टेटमेंट के रूप में दर्शाते हैं।

फास्ट्रैक की फ्लीक घड़ियां सही मायनों में सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। पुरूषों की घड़ियां, अनूठे आकार, डायल पर नुकीले खंचे और आानिक सबडायल के साथ आती हैं और आम घड़ियों से हटकर आकर्षक लुक देती हैं। वहीं महिलाओं की घड़ियांं की बात करें तो इनके डायल और ब्रेसलेट दोनों पर जड़ाउ अलंकरा इन्हें खूबसूरत बनाते हैं, ये घड़ियां तुरंत सभी को आकर्षित कर लेती हैं। पतले जालीदार स्ट्रैप और जीवंत रंगों से सजी से घड़ियां हर परिधान के साथ खूब जंचती हैं।  


फास्ट्रैक फ्लीक घड़ियां अपने आप में फैशन एक्सेसरीज़ हैं, जो आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगी। आप ब्रंच के लिए जा रही हैं, या डांस के लिए या डेट पर या रोज़मर्रा में काम के लिए, ये घड़ियां आपके हर परिधान के साथ खूब जंचेंगी। रु 2795 से रु 6195 की कीमत पर उपलब्ध इस संग्रह में हर बजट और हर किसी की पसंद के अनुसार घड़ियां शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ