लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने ददरौल से अरविंद सिंह, लखनऊ पूर्व से ओपी श्रीवास्तव, गैंसड़ी से शैलेंद्र सिंह शैलू और दुद्धी से श्रवण गोंड को उम्मीदवार बनाया है.
बता दें लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए लोकसभा चुनाव के साथ पांचवे चरण में संपन्न कराए जाएंगे और 20 मई को वोटिंग होगी. वहीं ददरौल में लोकसभा चुनाव के साथ चौथे चरण में 13 मई, गैंसड़ी सीट पर लोकसभा चुनाव के दौरान छठें चरण में 25 मई को और दुद्धी सीट सातवें चरण में 1 जून को मतदान कराए जाएंगे.
भारतीय जनता पार्टी विधायक प्रत्याशी, पूर्व विधानसभा लखनऊ ओपी श्रीवास्तव भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य संयोजक, आजीवन निधि सहयोग विभाग और पूर्व कोषाध्यक्ष अवध क्षेत्र रहे हैं।
ददरौल सीट मानवेंद्र सिंह के निधन, गैंसड़ी सीट शिव प्रताप यादव और दुद्धी विधानसभा सीट पर रामदुलार के अयोग्य ठहराए जाने के बाद उपचुनाव हो रहे हैं. इन सभी सीटों पर 4 जून को परिणाम आएंगे. कांग्रेस ने पूर्वी से पार्षद मुकेश सिंह चौहान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
0 टिप्पणियाँ