विधायक नीरज बोरा ने मल्टीस्पेशिऐलिटी डेंटल क्लिनिक एवं इम्प्लांट सेेंटर का किया उद्घाटन
दांतों की सर्जरी, दांतों की सफाई और प्रत्यारोपण की मिलेगी सुविधालखनऊ। राजधानी के गोमती नगर विस्तार सेक्टर पांच में शुक्रवार को मल्टीस्पेशिऐलिटी डेंटल क्लिनिक एवं इम्प्लांट सेेंटर का (multi-speciality dental clinic and implementation centre) उद्घाटन विधायक डॉ. नीरज बोरा ने किया। इस मौके डॉ़ प्राची गुप्ता ने बताया कि क्लिनिक में आधुनिक तकनीकी के माध्यम से दांतों की सर्जरी, टूटे हुए जबड़ों की सर्जरी, दांतों की सफाई और प्रत्यारोपण किया जाएगा।
महाशिवरात्रि के मौके पर गोमती नगर सेक्टर पांच में मुख्य सड़क पर शुक्रवार को डेंटल क्लिनिक(दांत अस्पताल) का शुभारंभ हुआ। पूजा अर्चना भी की गई।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पेरियोडॉन्टिस्ट एवं इम्प्लांटोलॉजिस्ट डॉ. प्राची गुप्ता ने यह क्लिनिक शुरू की है। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इकोडेंट मल्टीस्पेशिऐलिटी डेंटल क्लिनिक एवं इम्प्लांट सेेंटर के नाम से इस अस्पताल के खोलने का मेरा मुख्य उद्देश्य है कि यहां के लोगों को दांत के इलाज के लिए इधर-उधर नहीं जाना नहीं पड़ेगा। कहा कि शहर में अत्याधुनिक दंत चिकित्सा को नया आयाम देना है। मेरा पूरा प्रयास होगा कि लोगों को दांत की देखभाल एवं उचित इलाज मिल सके।
यहां दांत संबंधित सभी रोगों का इलाज, उच्चतम क्वालिटी का दांत, फिस्ट फुल सेट, दांत का टेढ़ापन सुधार, क्लिप लगाया जाएगा। बता दें कि दंत चिकित्सक डॉ. प्राची गुप्ता एस्थेटिक और लेजर ट्रीटमेंट में विशेषज्ञ हैं। डॉ. प्राची ने केजीएमसी से बीडीएस और एसजीपीआईडीएमस से एमडीएस किया है। क्लिनिक के उद्घाटन के मौके पर कई वरिष्ठ चिकित्सक एवं प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।
एक छत के नीचे हर तरह के इलाज की मिलेगी सुविधा
महिला दिवस के अवसर पर इस सेंटर के शुरू होने से महिलाओं के लिए विशेष आॅफर भी दिया गया है। मार्च माह में क्लीनिक पर आने वाली सभी महिलाओं को हर प्रकार की चिकित्सकीय सुविधाओं पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। ईकोडेंट मल्टीस्पेशिएलिटी डेंटल क्लीनिक एंड इंप्लांट सेंटर की शुरूआत इस उद्देश्य से की जा रही है कि हम दांतों व मसूढ़ों की समस्याओं से जूझ रहे लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करा सकें। साथ ही यहां लोगों को यह परामर्श भी दिए जाएंगे कि कैसे वे एक बेहतर जीवनशैली अपनाकर अपनी मुस्कुराहट को सुंदर व रोगमुक्त बनाए रख सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ