लखनऊ। नगर निगम कर्मचारी संघ ने राज्य सरकार के कर्मचारियों की भांति अक्रेन्द्रीयत सेवा संवर्ग में कर्मचारियों पर आश्रित विधवा/तलाकशुदा एवं अविवाहित पुत्रियों को आजीवन पारिवारिक पेंशन प्रदान किये जाने की मांग की है।
संघ अध्यक्ष आनन्द वर्मा ने नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ को पत्र के माध्यम से मांग की है कि प्रकरण अत्यन्त ही गम्भीर एवं अतिमहत्वपूर्ण है। इस प्रकरण पर निर्णय न किये जाने के कारण सेवानिवृत्त कर्मचारियों पर आश्रित विधवा/तलाकशुदा एवं अविवाहित पुत्रियों को पालन-पोषण में अत्याधिक कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है तथा कर्मचारियों में रोष व्याप्त है, जिसके निदान की तत्काल आवश्यकता है। जिस कारण सेवा निवृत्त कर्मचारियों पर आश्रित विधवा/तलाकशूदा एवं आविवाहित पुत्रियों को अपना जीवन व्यापन करने में कोई कठिनाइयां उत्पन्न न हो सके। यह जानकारी संघ के कार्यालय प्रभारी श्त्रोहन लाल बाल्मिकी ने दी है।
0 टिप्पणियाँ