google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> राजधानी के सभी स्कूल ठंड के चलते बंद, इस तारीख को खुलेंगे

Pages

राजधानी के सभी स्कूल ठंड के चलते बंद, इस तारीख को खुलेंगे

लखनऊ। शीतलहर को देखते हुए प्री प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश की ओर से राजधानी के सभी विद्यालयों के लिए यह आदेश जारी किया गया है। आदेश के तहत छह जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।

इंटरमीडिएट में संचालित कक्षाओं की समय अवधि में बदलाव किया गया है।

नौवीं से 12वीं कक्षा तक सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक कक्षाएं चलेंगी..

सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के लिए जारी हुआ आदेश।


प्रदेश में अत्यधिक ठंड वाले और शीत लहर को देखते हुए करीब 30 से अधिक जिलों में विद्यालयों को पहले ही बंद करने का आदेश संबंधित अधिकारियों द्वारा जारी किया जा चुका है। प्राथमिक विद्यालयों में 31 जनवरी से 14 जनवरी तक पहले ही छुट्टियां घोषित कर दी गई थीं, पर राजधानी के सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों का संचालन अभी भी हो रहा था। ऐसे में कई अभिभावकों ने स्कूल बंद करने को लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगाई गई थी। जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी बोर्ड के विद्यालयो के प्रबंधकों और प्रधानाचार्य को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल को 6 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। 9 से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 10 से 3 बजे तक संचालित करने को कहा गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ