Pages

राजधानी में फिर लगे भूकंप के झटके, अब तक कितनी बार आया भूकंप, पढ़िए

लखनऊ। दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दो दिन पहले भी भूकंप के तेज झटकों से धरती हिल गई थी। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र भी नेपाल ही था। 


दिल्ली के अलावा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भी महसूस किए गए हैं भूकंप के तेज झटके  4 बजकर 18 मिनट पर भूकंप आए। राजधानी लखनऊ में भी झटके महसूस किए गए। लोगों ने कुर्सी हिलने की बात कही। 

इससे पहले शुक्रवार देर रात भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई थी। जानकारी के मुताबिक देर रात 11.32 बजे भूकंप के झटके लगे। भूकंप का केंद्र नेपाल था। 


नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार नेपाल में 3 नवंबर को भूकंप आने के बाद अब तक 14 झटके (आफ्टर शॉक) आ चुके हैं, ये अब तक की सबसे ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप था. दिल्ली में दो से तीन की इंटेंसिटी थी। 4.1 तीव्रता का भूकंप 6.4 का सबसे अधिक था. ये कुछ दिन तक चलता रहेगा. आफ्टर शॉक की तीव्रता कम होती है।''

उन्होंने कहा, ''जब भी बड़ा भूकंप आता है तो कुछ दिनों तक झटके आते रहते हैं। दिल्ली में 10 सेकेंड तक झटके महसूस हुए है। 


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ