Pages

विधायक डा नीरज बोरा ने चिकित्सा शिविर का किया शुभारंभ

लखनऊ। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के तहत लखनऊ उत्तर क्षेत्र के विधायक डा. नीरज बोरा में नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज में चिकित्सा कैंप का फीता काटकर शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर विधायक ने कहाकि संचारी रोगों पर नियंत्रण मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसी क्रम में संचारी रोगों से बचाव के लिए साल में तीन बार यह अभियान चलाया जाता है, यह साल का तीसरा अभियान है। यह अभियान जनसहभागिता से ही सफल हो सकता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की।


इस क्रम में सभी शहरी एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हुई। इसके साथ ही जागरूकता रैली निकाली गई।

विधायक ने अभियान में लगे एंटीलार्वा छिड़काव, फॉगिंग और प्रचार-प्रसार वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने कहा कि यह साल का तीसरा संचारी रोग नियंत्रण अभियान है। तीन से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा, इसके साथ ही 16 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलेगा। हर अभियान की भांति यह अभियान भी 12 अन्य विभागों के सहयोग से संचालित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग नोडल अभियान की भूमिका में है। सभी विभागों के सहयोग से ही यह अभियान सफल हो पाएगा। उन्होंने कहाकि सभी विभाग उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों को माइक्रोप्लान के अनुसार संपादित करें।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के क्रम में लगा स्वास्थ्य शिविर

वहीं अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसके माध्यम से शिविर में आने वाले बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें वृद्धजनों के लिए चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा सीएचसी प्रांगण में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का स्टाल भी लगाया गया। जिसके माध्यम से स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी और सेवाएं दी गईं। इस अवसर पर विधायक ने गर्भवती और प्रसूताओं को फल वितरित किए।


इस मौके पर राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. गोपी लाल, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. निशांत निर्वाण, जिला मलेरिया अधिकारी डा. रितु श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, बीएमसी अलीगंज के चिकित्साधीक्षक डा. सोमनाथ, पार्षद स्वदेश कुमार, जिला मलेरिया इकाई के सदस्य, सीएचसी का स्टाफ, आशा कार्यकर्ता, यूनिसेफ़, स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ