लखनऊ। नगर निगम के कर्मचारियों की बीते काफी समय से लंबित मांगों के निस्तारण को लेकर नगर निगम कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को अपर नगर आयुक्त अवनीन्द्र सिंह से मुलाकात की। इस दौरान कर्मचारियों की 18 मांगों के जल्द निस्तारण किये जाने की मांग रखी। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनन्द वर्मा व उपाध्यक्ष शमीम एखलाक ने बताया की अपन नगर आयुक्त ने जल्द ही कई समस्याओं के निस्तारण के लिए आश्वासन दिया है।
बताया कि वार्ता के दौरान जिन बिन्दुओं पर सहमति व्यक्त की गयी है, उनमें समस्त संवर्गों में रिक्त पदों पर पदोन्नतियां कराये जाने के 21 अक्टूबर को बैठक कर निर्णय लिये जाने, लंबित महंगाई भत्ते के अंतर की धनराशि कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों में भेजे जाने, कर्मचारी कल्याण कोष की कमेटी गठित कर लंबित धनराशि का भुगतान कराये जाने, समस्त कर्मचारियों को बीमा परिधि में लाए जाने, कार्यदायी संस्थाओं के श्रमिकों का ईपीएफ एवं ईएसआई की कटौती के उपरान्त ही बिल पारित करने, कर्मचारियों की लापता व्यक्तिगत पत्रावली व सेवा पुस्तिका पर सकारात्मक कार्यवाही करने, भविष्य निधि खातों को सुदृढ़ किये जाने के लिए यूको बैंक एवं इलाहाबाद बैंक के साथ बैठक कर निर्णय लिए जाने समेत कई अन्य मांगों को जल्द निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया गया है।
मंगलवार को बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी समेत संघ अध्यक्ष आनन्द वर्मा, राम अचल, ओम प्रकाश उप्रेती, मो. शोएब, शमील एखलाक, विजयलक्ष्मी, रेखा यादव, हेमन्त कुमार, अर्जुन यादव, निखिलेश खरे, अनुज गुप्ता समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ