सुपर शॉकर से करा रहे जलनिकासी, संक्रमण रोकने के लिए सीएमओ को दिए निर्देश
लखनऊ। भारी बारिश के चलते हुए जलभराव और उससे लोगों को हो रही समस्या के बीच सोमवार सुबह लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा जनता के बीच ग्राउण्ड जीरो पर उतर आये। उन्होंने जानकीपुरम, खदरा, ठाकुरगंज के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया और बाढ़ पम्पिंग स्टेशनों की स्थिति देखी। जानकीपुरम के सेक्टर एफ और जी क्षेत्र में सुपर शॉकर मशीन लगवाकर जलनिकासी व्यवस्था शुरु करायी। डा. नीरज बोरा ने वर्तमान प्रशासनिक टीम की सराहना करते हुए बताया कि जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया है कि फैजुल्लागंज में जलभराव नही होने देंगे और बैराज के दोनों गेट खोल दिये हैं, जिससे पानी निकल जाए।
विधायक डा. नीरज बोरा ने बताया कि जलभराव वाले इलाके में संक्रमण न हो इसके लिए तत्काल आवश्यक व्यवस्था करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है। लाला लाजपत राय वार्ड और जानकीपुरम की जलनिकासी हेतु लगे पम्प हाउस के सभी नये व पुराने पम्प अनवरत चल रहे हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर निगम कर्मियों को भारी जलवृष्टि के दृष्टिगत मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। इसके बाद शिवलोक, खदरा आदि क्षेत्र में जलभराव से राहत दिलाने के लिए बंधा रोड स्थित बैरल पर पहुंचकर पम्पिंग स्टेशन से हो रही जलनिकासी व्यवस्था का जायजा लिया। फिर पुराना लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में बने बैरल पर जलनिकासी व्यवस्था देखी जहां सभी पम्प चलता पाया। वहां नाले चोक होने की वजह से हो रही समस्या के दृष्टिगत नगर आयुक्त को दूरभाष पर तत्काल चोक नाले खुलवाने और साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
नाले के निर्माण से सुगम होगी जलनिकासी
विधायक डा. नीरज बोरा ने बताया कि फैजुल्लागंज के कच्चे बरसाती नाले की जगह पर पैंतालीस करोड़ की लागत से गहरा पक्का नाला बन रहा है, जिससे जलनिकासी सुगम होगी। उन्होंने कहा कि वर्षों पूर्व जानकीपुरम योजना बनाते समय इस बात का ध्यान नहीं दिया गया कि यह लोलैण्ड है तो जलनिकासी व्यवस्था कैसे होगी। आवंटी हर वर्ष परेशान होते हैं। विभागीय लापरवाही का परिणाम आम जनता भुगत रही है जिन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई से आशियाने बनाये हैं। उन्होंने कहा कि विशेष प्रयासों से मैंने जानकीपुरम पम्प हाऊस की क्षमता वृद्धि करायी है और वे पम्प लगातार चल रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ