Pages

बाल निकुंज : पीसीएस-जे में चयनित मेधावी रूपाली को किया सम्मानित

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज की पूर्व छात्रा रुपाली तिवारी ने पीसीएस-जे परीक्षा में 143वीं रैंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया है। शुक्रवार को बाल निकुंज इण्टर कालेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग सभागार में मेधावी छात्रा रूपाली तिवारी को एमडी एचएन जायसवाल ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। अपने सीनियर की सफलता से कालेज की छात्रायें अपने आपको बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही थीं और रूपाली के सफलता के सूत्र प्राप्त कर गद-गद हो उठीं। 

रूपाली तिवारी ने बच्चों को परामर्श देते हुए बताया कि टाइम मैनेजमेण्ट के साथ रेगुलरिटी को बनाये रखें इसे कभी नहीं टूटने दें। स्कूली शिक्षा, गुरूजनों के दिशा निर्देशों पर फोकस करें और ग्रामर की बारीकियों पर विशेष ध्यान दें, लिमिटेड फ्रेन्ड सर्किंल बनायें।मानसिक तनाव और नकारात्मक सोच से बचें आपको सफलता जरूर मिलेगी। इस अवसर पर कोआर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या भगवती भण्डारी एवं टीचर्स उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ