लखनऊ। पेट में कीड़े रहने से जहां बच्चों में खून की कमी हो जाती है वहीं उनका शारीरिक व मानसिक विकास प्रभावित होता है। ऐसे में फाइलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को पल्टन छावनी में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय छावनी मड़ियांव में अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों व टीचर्स को फाइलेरिया, डेंगू, मलेरिया सहित संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने के साथ ही फाइलेरिया से बचाव की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद मान सिंह यादव, इंचार्ज अध्यापिका सुमन कनौजिया, अनुदेशक सरिता मिश्रा व ज्योति अग्रवाल, एंबेड की बीसीसीएफ शशि मिश्रा उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ