Pages

बाल निकुंज : कैरम बोर्ड प्रतियोगिता व ओलंपियार्ड में पल्टन छावनी शाखा का रहा दबदबा

लखनऊ। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, पलटन छावनी शाखा में रविवार को "खेलो इंडिया यूथ गेम" अभियान के समर्थन में कैरम बोर्ड खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज की सभी शाखाओं के कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के चयनित 62 छात्र–छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कक्षावार दो दो के ग्रुप में प्रतियोगिता कराई गई। सर्वाधिक तीन तीन गेम जीतने वाले प्रतिभागियों को विनर व दो दो गेम जीतने वाले को रनर घोषित किया गया।

कक्षा 6 की प्रतियोगिता में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा से रुद्रांश को विनर, बाल निकुंज विद्यालय बेलीगारद शाखा के शौर्य सिंह को रनर का खिताब मिला। कक्षा सात की प्रतियोगिता में पलटन छावनी से सोनू कुमार विनर, बाल निकुंज विद्यालय के कार्तिकेय मिश्रा रनर, कक्षा 8 में बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग के वीर सिंह विनर, बाल निकुंज विद्यालय डे बोर्डिंग के अमन रनर रहे। वहीं कक्षा 9 में बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज बिग के वीरेंद्र विनर, बेलीगारद शाखा के रवि कुमार रनर, कक्षा 10 की प्रतियोगिता में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी के हेमंत विनर, बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी के अरमान अंसारी रनर रहे। कक्षा 11 में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल के आदित्य पाण्डेय व देवांश सिंह क्रमशः विनर व रनर और कक्षा 12 की प्रतियोगिता में बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग के आदित्य सिंह विनर व बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा के अंकित कुमार रनर घोषित किए गए। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंचार्ज बीबी सिंह एवं सभी क्रीडा अध्यापक उपस्थित रहे।

अंतरशाखीय "सामाजिक विज्ञान ओलंपियाड" में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल ने मारी बाजी

वहीं दूसरे तरफ बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी, अलीगंज में आयोजित अंतरशाखीय "सामाजिक विज्ञान ओलंपियाड" में बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी और बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा के कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता लिखित एवं मौखिक परीक्षा के आधार पर कराई गई। जिसमें बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा को 10 अंकों की बढ़त के साथ विजेता घोषित किया गया। सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले मेधावी रूपाली श्रीवास्तव, नैंसी यादव, विभा पाल, आरव गौतम, तान्या मिश्रा, ऋषभ सिंह, अनुष्का गौतम, आयुष सिंह, छवि यादव, आदित्य बरनवाल और कृष्ण कुमार को "डायमंड ऑफ द ओलंपियाड" के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल एवं कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा ने बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ