कानपुर। समाविष्ट एनर्जी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की फ्रेंचाइजी टीम नोएडा सुपर किंग्स ने सोमवार को अपनी जर्सी के अनावरण के साथ ही खिलाड़ियों की सूची जारी की। नोएडा सुपर किंग्स के खिलाड़ियों और उनके फैंस में उत्साह भरने के लिए टीम प्रबंधन ने शानदार थीम सॉन्ग को भी लॉन्च किया। इस अवसर पर नोएडा सुपर किंग्स के कप्तान नितीश राणा की अगुवाई में आफिशियल जर्सी पहने पूरी टीम ने जीत के लिए हुंकार भरी। इस दौरान टीम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। नोएडा सुपर किंग्स इस लीग में 30 अगस्त को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले उद्घाटन मुकाबले में कानपुर सुपर स्टार्स के खिलाफ मुकाबले से अभियान की शुरुआत करेगी।
उद्घाटन समारोह के दौरान समाविष्ट एनर्जी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के ओनर आनंद कनौडिया ने अपनी टीम में खिलाड़ियों का परिचय देते हुए कहा कि “हमारी टीम में अनुभवी और युवा प्रतिभाओं को जगह दी गई है जो निश्चित रूप से टीम को संतुलन और मजबूती देंगे। हम इस लीग में अपना सफर जीत के साथ शुरू करने को लेकर उत्साहित है। हमारी जर्सी टीम की भावना, समर्पण और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
0 टिप्पणियाँ