लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज की सभी शाखाओं में ध्वजारोहण किया गया। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर ब्वायज विंग में प्रिंसिपल एवं प्रबंध निदेशक हृदय नरायन जायसवाल ने झंडा फहराया। उन्होंने बच्चों को संबोधित कर अमर शहीदों एवं उनके अभूतपूर्व योगदान पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए मातृभूमि की रक्षा का संकल्प दिलाया। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, पलटन छावनी शाखा में प्रिंसिपल रश्मि शुक्ला ने ध्वजारोहण किया गया। जिसके पश्चात देशभक्ति गीतों संग मनमोहक प्रस्तुतियों से स्टूडेंट्स ने सभी का मन मोह लिया।
बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद शाखा में प्रिंसिपल डॉ. अनूप कुमारी शुक्ला संग नन्हे मुन्ने बच्चों ने झंडारोहण किया। राष्ट्रगान के पश्चात स्लोगन आदि के साथ-साथ अमर शहीदों को याद किया गया एवं उनकी वीरगाथाओं और अभूतपूर्व योगदान पर शिक्षकों और बच्चों ने प्रकाश डाला। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग सभागार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अंतरशाखीय देशभक्ति नृत्य अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सभी शाखाओं के कक्षा 6, 7, 8 एवं कक्षा 10 के 38 नृत्य समूहों से लगभग 570 बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। ‘‘यह देश है वीर जवानों का‘‘, ‘‘मेरा रंग दे बसंती चोला‘‘, ‘‘यह शहर है अमन का, यहां की फिजा है निराली" जैसे गीतों पर समूह नृत्य की धमाकेदार प्रस्तुति से स्टूडेंट्स ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कवि मुकेशानंद ने अपने देश भक्ति एवं वीर रस की उल्लेखित पंक्तियों से बच्चों में जोश भर दिया। उन्होंने "तिरंगा कोई वस्तु नहीं, यह वीरों का बलिदान है", ‘‘अमर शहीदों का संदेश, मेरी माटी मेरा देश" आदि वीरता की उमंग भरी पंक्तियों से देशभक्ति की अलख जगाई।एमडी एचएन जायसवाल, प्रिंसिपल्स ने सभी प्रतिभागियों एवं उनके प्रशिक्षक टीचर्स को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंधिका पुष्पा जयसवाल, कोषाध्यक्ष अलका जायसवाल, प्रबंध निदेशक हृदय नारायण जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा सहित सभी शाखों के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, इंचार्ज, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ