लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज (नर्सिंग कॉलेज) में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। तिरंगा रैली भी निकाली गई। इस दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत गीत संगीत के साथ पूरे वातावरण में भारत के वीर सपूतों को नमन किया गया।
कालेज निदेशक बिन्दू बोरा ने ध्वजारोहण करने के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि आज पूरा हिंदुस्तान एकजुट होकर 15 अगस्त का राष्ट्रीय पर्व मना रहा है। इस दिन को पाने के लिए कई वीर शहीदों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी है। हमें अपनी आजादी के रणबांकुरों के प्रति कृतज्ञ होने की आवश्यकता है। श्रीमती बोरा ने कहा कि आज राष्ट्र युवा शक्ति से ओतप्रोत है इस युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण में अपना अभूतपूर्व योगदान देने की आवश्यकता है ताकि हम विश्व में अपना मान बढ़ा सकें। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. शीला तिवारी, अध्यापक गण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
0 टिप्पणियाँ