लखनऊ। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी, बेलीगारद एवं बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से शनिवार को ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ कायर्क्रम के तहत तिरंगा कलश यात्रा निकाली गयी। यह यात्रा विद्यालय प्रांगण से आरम्भ होकर सेक्टर-क्यू चौराहा, राम-राम बैंक चौराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, पलटन छावनी, विन्ध्यांचल मन्दिर सहित विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापस विद्यालय प्रांगण पहुंचकर समाप्त हुई।यह आयोजन बच्चों के द्वारा देश प्रेम के संदेश को जन सामान्य के हृदय तक पहुंचाने के लिए किया गया। बच्चों ने जन समुदाय के दिलों में देशभक्ति स्लोगनों के माध्यम से देश प्रेम की भावना का संचार किया। जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया। यात्रा के उपरान्त सभी छात्र-छात्राओं ने अपने घरों से लायी गयी एक-एक चुटकी माटी को कलश में जमा किया। इस मौके पर एमडी एचएन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या डाॅ. अनूप कुमारी शुक्ला, उप प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह सहित अरविन्द दीक्षित, अनूप पाण्डेय, अखिलेश उपाध्याय, विश्वास वर्मा, आशीष भारती, आँचल यादव सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ