Pages

बाल निकुंज : "शिव सहाय जी स्पोर्ट इवेंट 2023" में स्टूडेंट्स ने दिखाया दमखम

लखनऊ। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर ब्वॉयज विंग स्थित प्ले ग्राउंड में चल रहे अन्तरशाखीय  "शिव सहाय जी स्पोर्ट इवेंट 2023" में सोमवार को बालक और बालिका दोनों वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें कक्षा वार, कक्षा 3, कक्षा 4, कक्षा 5 और कक्षा 6 के सभी शाखाओं से बालक-बालिका ग्रुपों से तीन-तीन चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस स्पोर्ट इवेंट में पिछले दो दिनों की भांति "शॉट पुट", "डिस्कस थ्रो" और "लम्बी कूद" की प्रतियोगिताएं हुईं। उपरोक्त तीनों इवेंट में सभी पांचों शाखाओं से दोनों वर्गों में 288 (बच्चों ने प्रतिभाग किया। सभी इवेंट में कक्षावार प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओ की घोषणा की गई।

बाल निकुंज विद्यालय अलीगंज शाखा ने सर्वाधिक 10 स्वर्ण 7 रजत और 6 कांस्य पदको के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी 6 स्वर्ण 4 रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहा। वही बाल निकुंज इंटर कॉलेज 3 स्वर्ण 12 रजत और 9 कांस्य पदक जीतकर तीसरे स्थान पर और बाल निकुंज विद्यालय डे बोर्डिंग 3 स्वर्ण, 2 रजत और 3 कांस्य पदकों के साथ चौथे स्थान पर लुढ़क गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ