लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा)। ना कोई केमिकल, ना कोई रंग न ही कोई मिलावट। अचार की ऐसी वैरायटी जो खाना खाने में आनाकानी करने वालों की भी भूख जगा दे। आचार के बिना थाली का स्वाद अधूरा है, अचार का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है, इसे खाने की इच्छा होने लगती है। वैसे तो बाजार में नामी गिरामी ब्रांडों के आचार उपलब्ध है, लेकिन काफी संख्या में ऐसे लोग है जिन्हें बाजार का आचार पसंद नहीं है। वहीं शुद्ध और घर पर तैयार किए हुए अचार की डिमांड काफी ज्यादा है। ऐसे में जब बिना किसी मशीनरी के घरेलू प्रक्रिया से बना आचार हो तो स्वाद कई गुना बढ़ जाता है। कुछ ऐसी ही क्वालिटी है पूर्वांक फूड्स के "पापा आचार" की। खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए पूर्वांक फूड्स का प्रयास है कि थाली में घट रहे पौष्टिकता को अचार के माध्यम से फिर से जोड़ सकें। पूर्वांक फूड्स का प्रेम और पौष्टिक अचार यानी "पापा अचार" अपनी पहली वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर विशेष ऑफर के तहत 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है। जिसके लिए मिनिमम ऑर्डर वैल्यू 750/- रुपये होनी चाहिए। मतलब यदि आप 1500/- का ऑर्डर करते है तो आपको मात्र 750/- रुपये का ही भुगतान करना होगा। यह ऑफर केवल के शहरी क्षेत्र के लिए है और होम डिलीवरी के लिए मात्र 99/- रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।
वर्तमान में पूर्वांक फूड्स के अंतर्गत लहसुन का अचार, अदरक का अचार, आम का अचार, अंबार का अचार, आम करेले का अचार, करेले का अचार, नींबू मसाला अचार, नींबू हींग का अचार, खट्टा मीठा नींबू अचार, कटहल का अचार, नींबू मिर्ची मिक्स अचार, मिक्स वेज अचार, हरी मिर्च का अचार, लाल मिर्च का अचार, सूरन का आचार, आंवले का आचार, आंवला मुरब्बा सहित कई वैराइटीज में अचार उपलब्ध हैं।
ऐसे करें ऑर्डरआप भारत के किसी भी कोने में हो, पापा अचार आप तक चल कर आएगा। तो अगर आपको भी अपने घर की थाली का स्वाद बढ़ाना है तो आज ही पापा अचार जरूर ऑर्डर करें। ऑर्डर करने के लिए 8299599829 पर व्हाट्सएप पर लिखें पापा अचार फिर उसके बाद पापा अचार की तरफ से आपको रिप्लाई आएगा। जिसे पढ़कर आप घर के बने शुद्ध अचार ऑर्डर कर सकते हैं।
सबसे खास बात यह है "पापा आचार" केमिकल रहित है और लखनऊ की ही सोशल एक्टिविस्ट अंजली पांडेय व उनकी मां सुमन पाण्डेय के द्वारा निर्मित किया जा रहा हैं। इसके लिए वह किसी भी प्रकार की मशीनरी का इस्तेमाल भी नहीं करती हैं, बल्कि हाथों से आचार बनाती हैं। उनके प्रयास से लखनऊ के कई घरों में भारतीय पारंपरिक पापा अचार लोगों के स्वाद को बढ़ा रहा है। यह अचार मैन्युफैक्चरिंग लोकेशन से सीधे ग्राहक के घर की थाली में जा रहे हैं। मौजूदा समय में पूर्वांक फूड्स के अंतर्गत पापा अचार में कई किस्म के स्वादिष्ट एवं पौष्टिक अचार हैं जो लखनऊ के कई घरों में शान से खाए जा रहे हैं। पूर्वांक फूड्स (पापा आचार) के बृजेन्द्र बहादुर मौर्या व अंजली पाण्डेय ने बताया कि सभी अचार घरेलू प्रक्रिया से बनाए जाते है जिसमे न तो कोई मशीन इस्तेमाल होती और न ही कोई रंग या केमिकल, सभी धूप में ही पकाए जाते है। उन्होंने बताया कि यह ऑफर सीमित समय के लिये है।
0 टिप्पणियाँ