Pages

विधायक डा. नीरज बोरा ने किया सीएसआर फण्ड से लगे लाइटों का लोकार्पण

जगमगा रहा है उत्तर प्रदेश : डा. नीरज बोरा

मुथुट ग्रुप द्वारा लखनऊ उत्तर क्षेत्र में लगायी गयी सौर लाइटें

लखनऊ। विधायक डा. नीरज बोरा के अनुरोध पर मुथुट ग्रुप द्वारा सीएसआर फण्ड से लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 50 स्थानों पर सोलर लाइट्स लगाई गई हैं। शुक्रवार को डा. नीरज बोरा ने सहारा स्टेट, जानकीपुरम स्थित श्रीमृत्युंजय महादेव मंदिर परिसर में लगे सोलर लाइट्स का औपचारिक लोकार्पण किया।  
इस अवसर पर विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने और गैर पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों से बिजली उत्पादन बढ़ाने की मंशा से योगी आदित्यनाथ सरकार ने नई सौर ऊर्जा नीति भी मंजूर की है। उत्तर प्रदेश को जगमग करने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहाकि बहुत पहले से थोक व्यापारी और आढ़ती धर्मादा निकालते रहे हैं और उनसे धर्मशालायें व अन्य सार्वजनिक हित के कार्य होते रहे हैं।



कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत औद्योगिक और व्यापारिक घराने भी विकास कार्यों में योगदान देते हैं। इसी के तहत मुथुट ग्रुप ने लखनऊ उत्तर क्षेत्र में पचास स्थानों पर सोलर लाइटों की स्थापना करायी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी मुथुट ग्रुप द्वारा क्षेत्र के सामाजिक कार्यों में योगदान दिया जाता रहेगा। इस अवसर पर मुथुट ग्रुप के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार, उप प्रबंधक रमेश बाबू, सीएसआर प्रबंधक दिलीप कुमार, समूह प्रमुख सुनील कुमार, राष्ट्रोदय प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विरेन्द्र पाल सिंह, क्षेत्रीय पार्षद व स्थानीय जन मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ