लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज में शनिवार को संस्थापक स्व. शिवसहाय के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में निकुंज ज्योति दिवस मनाया गया। मोहिबुल्लापुर शाखा के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज की प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल, एमडी एचएन जायसवाल ने माँ सरस्वती का पूजन व संस्थापक स्व. शिवसहाय को पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
बतौर मुख्य अतिथि मौजूद सेंट्रल बैंक के रीजनल मैनेजर रोहित कुमार, शाखा प्रबंधक नेहा जायसवाल व एमडी एचएन जायसवाल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले टीचर्स व स्टाफ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया। 59 शिक्षको को शिखर सम्मान एवं 20 शिक्षकों व अतिथियों को विद्यालय शिरमौर सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी शाखाओं के टीचर्स एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने शाखावार क्रम से आकर दिवंगत संस्थापक के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि मौजूद संस्थापक स्व. शिवसहाय जायसवाल के मित्रों ने उनके साथ बिताए अनुभवों को साझा किया और उनके द्वारा किए गए अथक प्रयासो के परिणाम स्वरूप विद्यालय की स्थापना से लेकर शिखर तक पहुंचाने की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अजय जायसवाल, स्वदेश कुमार, जीपी जायसवाल, समीर संजय मिश्रा, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा के अलावा सभी शाखाओं के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, इंचार्जेज, टीचर्स व कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ