Pages

बाल निकुंज : "खेलो इंडिया यूथ गेम" के तहत हुई चेस प्रतियोगिता

लखनऊ। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी के शिवसहाय जी सभागार में "खेलो इंडिया यूथ गेम" के अभियान के तहत अंतरशाखीय चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार की "खेलो इंडिया यूथ गेम" अभियान के समर्थन में बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेस की सभी शाखाओं से कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के कुल 80 प्रतिभागियों का 7 गेम इंचार्ज द्वारा चयन कर प्रतिभाग कराया गया। सभी को तीन से चार राउंड तक खेलने का अवसर दिया गया। सर्वाधिक राउंड जीतने वाले विजेताओं को विनर एवं रनरअप घोषित किया गया। कक्षावार 7 गेम इंचार्जेस का जजमेंट निर्विवाद रहा और सभी प्रतिभागी, फैसलों से संतुष्ट रहें।

कक्षा 6 की प्रतियोगिता में बेलीगारद शाखा के शिवांश मिश्रा ने अपने ही कक्षा के शौर्य सिंह से तीन राउंड में बढ़त बनाते हुए चौथे राउंड में विजय प्राप्त की। इसी प्रकार कक्षा सात की प्रतियोगिता में पलटन छावनी के दिव्यांश प्रियदर्शी ने बेलीगारद के शिवा उपाध्याय तीन राउंड के खेल में 2 राउंड में बढ़त बनाकर विजयी रहे। कक्षा 8 की प्रतियोगिता में पलटन छावनी के वैभव विश्वकर्मा ने बॉयज विंग के सुजीत मिश्रा को तीसरे राउंड में मात दी। कक्षा 9 की प्रतियोगिता में गर्ल्स विंग की वर्षा चौधरी ने बॉयज बिंग के वीरेंद्र को तीसरे राउंड में बड़ा अंतर रखते हुए विजेता के हकदार बनी। इसी प्रकार कक्षा 11 की प्रतियोगिता में राज मौर्य ने अपने प्रथम, तीसरे और चौथे राउंड में बढ़त हासिल कर जुबेर अंसारी को तगड़ी मात दी और विजेता बने। कक्षा 12 की प्रतियोगिता में तीन राउंड के खेल में शिरीष मिश्रा ने दो राउंड जीतकर अपने ही शाखा के कौस्तुभ तिवारी को जबरदस्त मात दी।

कार्यक्रम में उपस्थित कालेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल एवं प्रधानाचार्या डॉ. अनूप कुमारी शुक्ला द्वारा कक्षा वार सात रनरअप और सात विजेताओं को  पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अन्य 66 प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की गई। प्रबंध निदेशक ने अपने संबोधन में बच्चों को बताया कि "चेस खेलने से आपका माइंड कंसंट्रेट होगा और मैथ अच्छी हो जाएगी। ज्यादा से ज्यादा बच्चों को चेस गेम से जोडिये और खाली समय का सदुपयोग कीजिए।" इस अवसर पर प्रबंध निदेशक , प्रधानाचार्य, गेम इंचार्जेज, मीडिया प्रभारी ओपी वर्मा व गणमान्य शिक्षक उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ