लखनऊ। Sheroes Hangout में आयोजित Bangalir Adda के द्वितीय सम्मेलन में संगीत संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे गायन, कविता पाठ, नृत्य के साथ ही मनोरंजक खेलों का आयोजन भी हुआ। इस मनोरम संध्या में ग्रुप के 4 सदस्यों का जन्मदिन भी उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया, जिनका जन्म जून मास में हुआ है।
समारोह का शुभारम्भ शुभांकर के सुमधुर गायन से हुआ एवं छोटे शौर्य ने गिटार वादन के साथ 'एकला चलो रे' गाकर सबका मन मोह लिया। माला, श्रवया, मिली, बिपाशा, शिमुल ने अपनी नृत्य कला से महफिल में जान डाल दी। इसी के साथ मधुमिता, जया एवं पार्थो ने काव्य पाठ कर ऊर्जा का संचार किया।
समारोह का आयोजन तूलिका बनर्जी एवं प्रतीक सिन्हा के द्वारा किया गया था और समारोह की मेजबानी शिवाशीष ने मनोरंजक ढंग से की। मृणाल, अनिकेत, सुनीता रॉय, पार्थ प्रतिम सेन, प्रो. सीमा सरकार सहित 62 सदस्यों ने एक यादगार शाम में सहभागिता की। पुनः जुलाई में Bangalir Adda अपने नए कलेवर में आयेगा।
0 टिप्पणियाँ