लखनऊ। लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा और लखनऊ पूर्व के विधायक आशुतोष टण्डन को एसजीपीजीआई का सदस्य नामित किया गया है। विधानसभा सचिवालय की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
चिकित्सा सेवा, शिक्षा व शोध संबंधी सुविधाओं के रूप में स्थापित संजय गांधी स्नातकोत्तर संस्थान में सदस्य के रूप में कार्य करने के लिए विधानसभा में पारित प्रस्ताव के क्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा दो विधायकों का नाम निर्दिष्ट किया गया है। लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा और लखनऊ पूर्व के विधायक आशुतोष टण्डन अब एसजीपीजीआई के सदस्य के रूप में कार्य करेंगे। पेशे से चिकित्सक डा. नीरज बोरा ने मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष एवं संसदीय कार्य मंत्री के प्रति आभार जताया है। साथ ही सदस्य के रूप में एसजीपीजीआई की चिकित्सा सुविधाओं की बेहतरी के लिए काम करने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की है।
0 टिप्पणियाँ