लखनऊ मेट्रो की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था से दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन पर गिरफ्तार हुआ चेन स्नैचर
भूतनाथ मार्केट में घटना को अंजाम देकर हुआ था फरार, मेट्रो ट्रेन के सीसीटीवी फुटेज से पता चली लोकेशन
लखनऊ। लखनऊ मेट्रो की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था ने एक बार फिर सुरक्षित यात्री सेवा का उदाहरण पेश किया है। रविवार को भूतनाथ बाज़ार में मेट्रो स्टेशन के पास एक महिला खरीदारी कर रही थी, इसी दौरान चैन स्नैचर महिला से बैग छीन कर मेट्रो स्टेशन के अन्दर भाग गया। बैग में सोने की बाली सहित अन्य सामान था। पीछे-पीछे भागकर पहुंची पीड़ित महिला ने पूरी जानकारी भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पर तैनात स्टेशन कंट्रोलर को दी। स्टेशन कंट्रोलर ने तुरंत सभी स्टेशनों एवं 112 पर इसकी जानकारी दी। महिला की शिकायत पर लखनऊ मेट्रो के मुस्तैद स्टाफ ने सभी स्टेशन पर मौज़ूद कर्मचारी व पुलिसबलों को तुरंत अलर्ट कर दिया। जिसके बाद लखनऊ मेट्रो और सुरक्षा स्टाफ ने मिलकर अभियुक्त को दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन पर दबोच लिया।
चैन स्नैचर को पकड़ने में मेट्रो के चुस्त सुरक्षा स्टॉफ और स्टेशन कंट्रोलर की तत्परता के साथ स्टेशन परिसर और ट्रेन के भीतर लगे हाई रिसोलूशन CCTV कैमरे की सबसे बड़ी भूमिका रही। स्टेशन के कण्ट्रोल रूम से स्टेशन परिसर के साथ चलती ट्रेन के अंदर भी लगातार निगरानी की जाती है। ट्रेन में लगे इन्हीं हाई रिजोलियूशन सीसीटीवी कैमरे की मदद से युवक की पहचान की गई। युवक जैसे ही दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन पर उतरा तुरंत पुलिस एवं मेट्रो सुरक्षा स्टाफ की मदद से उसे पकड़ लिया गया। मेट्रो स्टेशन परिसर में हर स्टेशन पर लगभग 55 से 65 और ट्रेन में 22 कैमरों से सतत निगरानी की जाती है।
सुशील कुमार (प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी) ने मेट्रो स्टॉफ एवं मेट्रो सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी की प्रशंसा की। उन्होंने कहाकि लखनऊ मेट्रो की हाइटेक तकनीक एवं हाई रिजोलियूशन पीटीजी सुरक्षा कैमरे से ट्रेनों के हर कोने पर नजर रहती है। लखनऊ मेट्रो में सुरक्षा इतनी चाक-चौबंद है कि किसी भी वारदात को करने के तुरंत बाद अपराधी को पकड़ लिया जाता है। यही खासियतें मेट्रो को यात्रा का सबसे सुरक्षित साधन बनाती हैं। इसी CCTV सर्विलांस से मेट्रो में यात्रियों के छूटे सामान भी यात्रियों को लॉस्ट एंड फाउंड सेल द्वारा वापस कर दिया जाता है। लखनऊ मेट्रो सबसे तेज, सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा के लिए जानी जाती है जिस पर वो पिछले 5 सालों से खरी भी उतर रही है।
0 टिप्पणियाँ