शहरी मतदाता रहा पीछे, ग्रामीण फर्स्ट डिवीजन पास
लखनऊ। मतदान का फर्ज निभाने में एक बार फिर शहरी लोगों पीछे रह गए। गुरुवार को सम्पन्न हुए लखनऊ नगर निगम चुनाव में सिर्फ 36.97 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2017 के निकाय चुनाव में 38.60 फीसदी मतदान हुआ था। दूसरी ओर दस नगर पंचायतों में मतदान का औसत 64 प्रतिशत रहा। पिछली बार आठ नगर पंचायतों 67.91 फीसदी रहा था। लखनऊ नगर निगम के 110 वार्डों व दस नगर पंचायतों के लिए कुल 38.62 प्रतिशत मतदान हुआ। शहर में कम मतदान होने पर लोगों को अभी भी जागरूक होने की जरूरत है जिससे शहर की बेहतर सरकार चुनने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका हो। हालांकि कम प्रतिशत के पीछे मतदाता सूची की गड़बड़ी भी बतायी जा रही है।नगर पंचायत महोना में 84 प्रतिशत तक मतदान हुआ, जबकि गोसाईंगंज और इटौंजा में भी हर बार की तरह मतदान 80 फीसदी के ऊपर रहा। हालांकि 2017 में महोना में मतदान 87.43 फीसदी रहा था। इधर, नगर निगम में आने वाले पुराने शहर ने मतदान करने में कोई कंजूसी नहीं दिखायी। जोन छह में आने वाले इस इलाके में सबसे अधिक मतदान हुआ। चौक, चौपटिया, हुसैनाबाद, बालागंज जैसे इलाको वाले जोन-6 में सबसे अधिक 40.38 मतदान हुआ, जबकि सबसे कम मतदान जोन एक में 33.18 प्रतिशत रहा। वहीं सबसे पॉश माने जाने वाले गोमतीनगर व आसपास के इलाकों को जोड़कर बने जोन-4 में 36.59 प्रतिशत वोटिंग हुई। 2023 में निकाय चुनाव में मतदान बढ़ाने को लेकर प्रशासन ने पूरा प्रयास किया। तकनीकी का भी प्रयोग किया लेकिन मतदाताओं को घर से निकालकर मतदान स्थलों पर लाने में सफल नहीं हो सके। 2012 में औसत मतदान नगर निगम के लिए 34.10 फीसदी रहा था। यह 2007 में हुए निकाय चुनाव की तुलना में 10.6 फीसदी कम था। 2007 में 44.70 फीसदी था।
मतदान फैक्ट फाइल : 2023
औसत मतदान नगर निगम -- 36.97 फीसदी
औसत मतदान नगर पंचायत -- 64.00 फीसदी
मतदान फैक्ट फाइल : 2017
औसत मतदान नगर निगम -- 38.60 फीसदी
औसत मतदान नगर पंचायत -- 67.91 फीसदी
नगर निगम में जोनवाइज मतदान
जोनवार -- मतदान प्रतिशत
जोन वर्ष 2023 वर्ष 2017
1 - 33.18 36.83
2 - 37.96 41.62
3 -- 34.70 39.30
4 -- 36.59 35.43
5 -- 34.58 36.84
6 -- 40.38 40.04
7 -- 35.76 37.04
8 -- 40.29 39.69
नगर पंचायतों में मतदान
नगर पंचायत -- वर्ष 2023 वर्ष 2017
मलिहाबाद -- 61.00 62.10
अमेठी -- 66.00 69.77
इटौंजा -- 79.00 81.91
काकोरी -- 64.65 65.72
गोसाईंगंज -- 80.76 80.44
नगराम -- 68.60 71.43
बख्शी का तालाब -56.25 63.08
महोना -- 84.00 87.43
मोहनलालगंज 65.60 -
बंथरा - 64.00 -
(मोहनलालगंज व बंथरा में नगर पंचायत का गठन होने के बाद यहां पहली बार चुनाव हुए हैं।)
0 टिप्पणियाँ