Pages

ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के लिए यूपी पुलिस और अमेज़ॉन इंडिया ने शुरू की संयुक्त मुहिम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस और अमेज़ॉन इंडिया “हैशटैग मिशन ग्राहक” के साथ ऑनलाइन ग्राहकों के साथ हो रही धोखाधड़ी को रोकने के लिये संयुक्त प्रयास करेंगे। ताकि उपभोक्ताओं को ज्यादा विश्वास के साथ ऑनलाईन शॉपिंग करने में समर्थ और सुरक्षित बनाया जा सके। उत्तर प्रदेश पुलिस और अमेज़ॉन इंडिया ऑनलाईन उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में मिलकर शिक्षित करने के साथ ही सुरक्षित शॉपिंग की विधियों के बारे में जागरुकता बढ़ाएंगे ताकि जालसाजों से ऑनलाईन शॉपर्स की सुरक्षा हो सके। इन संयुक्त प्रोजेक्ट्स में महिलाओं की ऑनलाईन सुरक्षा बढ़ाने पर विशेष प्रयास किये जाएंगे, साथ ही ठगी और ऑनलाईन शॉपिंग के घोटालों के बारे में जागरुकता बढ़ाई जाएगी।



प्रशांत कुमार (स्पेशल डीजी, लॉ एवं ऑर्डर, उत्तर प्रदेश) ने कहाकि "
अमेज़ॉन एक मजबूत पार्टनर है और हमारा गठबंधन न केवल हमें ऑनलाईन घोटालों से लड़ने बल्कि उन्हें रोकने में भी मदद करेगा। हमारे अभियान, खासकर सोशल मीडिया अभियान उपभोक्ताओं को भरोसे के साथ ऑनलाईन शॉपिंग करने में मदद करेंगे। हमारा गठबंधन उपयुक्त समय पर हुआ है, क्योंकि कोविड के बाद ऑनलाईन विनिमयों में काफी उछाल आया है। जिसका कारण ऑनलाईन शॉपिंग का सुविधाजनक होना और यूपीआई पेमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर है। इस समय उपभोक्ताओं को ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है, और इस संयुक्त अभियान से इसमें मदद मिलेगी।"

चेतन कृष्णस्वामी(वाईस प्रेसिडेंट, पब्लिक पॉलिसी, अमेज़ॉन इंडिया) ने कहाकि "अमेज़ॉन को ऑनलाईन स्कैम और फ्रॉड की जागरुकता बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ गठबंधन करने की खुशी है। यह गठबंधन हमें ऑनलाईन उपभोक्ताओं की सुरक्षा बढ़ाने और एक भरोसेमंद डिजिटल स्पेस को बढ़ावा देने के अपने मिशन को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। इंटरनेट हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है, और इसीलिए यह जरूरी है कि हम इंटरनेट का दुरुपयोग करने वालों से अपनी सुरक्षा करने के लिए इस तरह की पब्लिक-प्राईवेट साझेदारियाँ करें। यह गठबंधन न केवल विशाल उपभोक्ता आधार को शिक्षित करेगा बल्कि हमें एक सुरक्षित डिजिटल अनुभव प्रदान करने में समर्थ बनाएगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ साझेदारी अमेज़न इंडिया की उपभोक्ता शिक्षा की हालिया पहल, 'मिशन ग्रहक ' का पूरक होगी, जो सुरक्षित ऑनलाइन खरीदारी प्रथाओं, उपभोक्ता अधिकारों और अन्य के बारे में जागरूकता फैला रही है। इस नवीन प्रयास के तहत अमेज़ॉन और उत्तर प्रदेश पुलिस अनेक संयुक्त प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे। इस संयुक्त प्रयास में ऑनलाईन ठगों को पहचानने के लिए उपभोक्ता जागरुकता अभियान और प्रशिक्षण कार्यक्रम, ई-कॉमर्स और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग एवं, ऑनलाईन घोटालों और धोखाधड़ी को रोकने के बारे में जानकारी सम्मिलित रहेगी। इसके अतिरिक्त पुलिसकर्मियों, विभिन्न हितधारकों के लिये सेमिनार, वेबिनार एवं राउंडटेबल कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा। ताकि ऑनलाईन उपभोक्ता की सुरक्षा को प्रभावित करने वाली समस्याओं को पहचाना जा सके एवं उनके समाधान के हर संभव उपाय किए जा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ