Pages

मतगणना स्थल के बाहर प्रदर्शन, हंगामा, नारेबाजी


लखनऊ। रमाबाई मैदान में चल रही मतगणना के दौरान सुबह से ही विपक्षी दल धांधली किये जाने का आरोप लगा रहे है। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जोन 6 के अंतर्गत आने वाले वार्डो के विपक्षी दलों के पार्षद प्रत्याशियों व समर्थकों ने ईवीएम बदले जाने का आरोप लगाते हुए मतगणना स्थल के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने जिला व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनको आरोप था कि ईवीएम की बैटरी फुल और हाई है जबकि लो होनी चाहिए। उन्होंने मतदान समाप्त होने के बाद लगाई गई सील भी टूटी होने का आरोप लगाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ