Pages

महाकवि जयशंकर प्रसाद वार्ड : भाजपा का कब्जा बरकरार, टूटा 22 वर्ष पुराना रिकार्ड

लखनऊ। नगर निगम चुनाव परिणामों में कहीं दो दशक पुराना रिकार्ड टूटा तो कहीं सपा के गढ़ में भाजपा ने कब्जा जमाया। भाजपा का गढ़ मानी जाने वाले महाकवि जयशंकर प्रसाद वार्ड में पार्टी का कब्जा तो बरकरार रहा लेकिन 22 वर्ष पुराना रिकार्ड टूट गया। इस सीट से भाजपा के स्वदेश सिंह ने जीत दर्ज की।जबकि टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़े पूर्व कार्यवाहक महापौर सुरेश चंद्र अवस्थी को हार का सामना करना पड़ा। वर्ष 2001 से सुरेश चंद्र अवस्थी लगातार तीन बार इस वार्ड में पार्षद रह चुके हैं। इस दौरान वर्ष 2006 में भाजपा से टिकट न मिलने पर वह निर्दलीय चुनाव जीते थे। वहीं वर्ष 2017 में सीट महिला आरक्षित होने पर उनकी पत्नी गीता अवस्थी भाजपा से चुनाव जीती थीं।

फैजुल्लागंज वार्ड प्रथम : रश्मि सिंह ने खिलाया कमल, क्षेत्र में उत्साह https://www.voiceofcapital.page/2023/05/Faizullahganj-Ward-I--Rashmi-Singh-feeds-lotus-enthusiasm-in-the-area.html

डालीगंज निरालानगर वार्ड : सपा के गढ़ में अभिलाषा कटियार ने खिलाया कमल* https://www.voiceofcapital.page/2023/05/Daliganj-Niralanagar-ward--Abhilasha-Katiyar-feeds-lotus-in-SP-stronghold.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ