लखनऊ। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को जहां राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों ने दमखम दिखाया वहीं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज समाजसेविका ममता त्रिपाठी फैजुल्लागंज वार्ड द्वितीय से निर्दलीय चुनाव लड़ रही है। मंगलवार को ममता त्रिपाठी ने समर्थकों संग वाहन रैली निकालने के साथ ही संकल्प पत्र भी जारी किया। जिसमें फैजुल्लागंज को स्वच्छ, सुंदर व आत्मनिर्भर बनाने का वादा किया गया है। ममता त्रिपाठी ने कहा कि जनता का बहुत स्नेह मिल रहा है और मेरा चुनाव जनता खुद लड़ रही है। संकल्प पत्र जारी करने के दौरान बतौर मुख्य अतिथि केशव नगर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष सीएल शर्मा सहित काफी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
स्वच्छता की गारंटी होगी
संकल्प पत्र में उन्होंने वादा किया कि पूरे वार्ड में साफ-सफाई की गारण्टी होगी, हर गली, हर दरवाजे पर सफाईकर्मी पहुंचेगें। 4 सदस्यीय स्वच्छता समिति का गठन किया जायेगा। स्वच्छता समिति सफाई कर्मियो के कार्य की मॉनीटरिंग करेगी एवं क्षेत्र के युवाओं, विद्यार्थियों व समाजसेवियों को जोड़कर सार्वजनिक स्वच्छता के प्रति लगातार कार्यक्रम चलायेगी। नाले नियमित साफ होंगे व खुले नाले ढके जायेंगे।
फैजुल्लागंज को सुंदर व आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प
फैजुल्लागंज को सुन्दर बनाये जाने के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण कराया जायेगा। वार्ड को आत्मनिर्भर बनाये जाने के संकल्प के तहत वार्ड के 25000 मकानों से सीधे गीला कचरा इकट्ठा किया जायेगा। इस हरित कचरे से जैविक खाद बनाकर वार्ड की आय बढाई जायेगी। इस मद में जो भी आय होगी उससे वार्ड में सैनीटाईजेशन व्यवस्था, एंटी लार्वा की व्यवस्था विकसित की जायेगी। अतः इन सब कार्यों के लिए नगर-निगम पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
वार्ड के प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण का संकल्प
फैजुल्लागंज का डुडौली रोड और घैला रोड काफी सकरा और गड्ढायुक्त है। इन मार्गों पर प्रायः सड़क दुर्घटनायें होती रहती है, अतः इन दोनो प्रमुख मार्गो का चौड़ीकरण कराया जायेगा।
हासिल करेंगे अपराध मुक्त फैजुल्लागंज के लक्ष्य को
पीस एण्ड सिक्योरिटी कमेटी का गठन किया जायेगा। कमेटी का हेल्पलाईन नम्बर जारी किया जायेगा। वार्ड में होने वाली घटनायें, मार-पीट महिलाओं व बेटियों से सम्बन्धित किसी भी मामले में घटना की सूचना पर 30 मिनट के अन्दर यह कमेटी घटना स्थल पर पहुचेंगी। यह कमेटी नियमित वार्ड की सड़कों पर व चौराहों पर पुलिस के सहयोग से गस्त करेगी अराजक व आवारा तत्वों पर लगाम कसी जायेगी। समूचे वार्ड में पुलिसिंग चाक चौबन्ध करायी जायेगी।
स्वास्थ्य सम्बन्धी संकल्प
बाल महिला सेवा संगठन के तत्वाधान में विगत कई वर्षो से लगातार महिलाओं, बच्चों तथा बुर्जुगों के स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यक्रम चला रहे है। क्षेत्र में नियमित एंटी लार्वा, ब्लीचिंग व मैलेथियान का छिड़काव कराया जायेगा। योग शिविर लगाये जायेंगे।
वरिष्ठ नागरिको के प्रति संकल्प
वार्ड में वरिष्ठ नागरिकों हेतु वरिष्ठ भवन का निर्माण करेंगे जिसके माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों का लाभ नई पीढ़ी के बच्चों को प्रदान कराये जाने का कार्य करेंगे। पूरे वार्ड के सभी वरिष्ठ नागरिकों का डाटा तैयार किया जायेगा। वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन का सभी जरूरतमंदो को लाभ दिलाया जायेगा।
गौ संरक्षण के सम्बन्ध में
फैजुल्लागंज में गौशाला विकसित करेंगे। क्षेत्र के मंदिरो को गौशाला से जोड़ेगें, मंदिर प्रबंधन गौशाला की जिम्मेदारी उठायेंगे।
बन्धा निर्माण के लिए करेंगे मजबूत संघर्ष
फैजुल्लागंज में प्रत्येक वर्ष बाढ़ का खतरा मडराता है। बन्धा निर्माण के लिए बाते तो बड़ी-बड़ी हो रही है परन्तु जमीन पर अभी तक कुछ नहीं दिख रहा है। फैजुल्लागंज क्षेत्र को बाढ़ से बचाने के लिए मजबूत संघर्ष करेंगे।
0 टिप्पणियाँ