लखनऊ। भाजपा से बगावत कर लखनऊ महानगर क्षेत्र के वार्डों में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं चिनहट प्रथम वार्ड से मनोज मिश्रा एवं अयोध्यादास वार्ड द्वितीय से अमित अवस्थी राजा को भारतीय जनता पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है। गौरतलब है कि बीते सोमवार को भी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में स्वयं या अपने परिजनों को चुनाव लड़ा रहे और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं 35 बागियों को निष्कासित किया जा चुका है। जिसमें पूर्व कार्यवाहक महापौर सहित कई निवर्तमान पार्षद भी शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ