कार्यक्रम में विशेष रूप से जतिन बजाज, भारतीय उद्योग किसान व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय प्रभारी हाफिज जलील अहमद सिद्दीकी, राष्ट्रीय अध्यक्ष रितेश गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी मुन्ना एवं मीडिया प्रभारी ताज खान उपस्थित रहे। इस दौरान विशिष्ट योगदान देने वाले व्यापारी, सरकारी अधिकारियों, मीडियाकर्मियों, समाजसेवियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन का मुख्य आकर्षण झांकी एवं फूलों की होली रही।
इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने कहाकि हमें अपने सम्मान को बचाना होगा, इसके लिए संगठन की मजबूती जरूरी है। संगठन को समय देकर व्यापारी संगठन को मजबूत बनाएं। साथ ही उन्होंने व्यापारियों को तीन बातें याद दिलाते हुए कहा कि जो व्यापारी समय आने पर गर्मियों में पंखा, कूलर और सर्दियों में रजाई के साथ ही, साथी व्यापारी की आवाज पर ग्राहकों को छोड़ सकें, ऐसे व्यापारियों की संगठन को जरूरत है। यही व्यापारी आम व्यापारी को उसका हक दिला सकते हैं।
व्यापार मण्डल परिवार की ओर से इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नीरज गुप्ता, जिला वरिष्ठ महामंत्री यादवेंद्र प्रताप सिंह (गब्बर), जिला महामंत्री आशुतोष खरे, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता (गप्पू), जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंह, जिला उपाध्यक्ष क्रमशः शेर बहादुर थापा, विशाल गुप्ता, विवेक सक्सेना, शुभनकित गुप्ता, धीरज गुप्ता, कुलदीप यादव, पुरुषोत्तम जालान्, अजीत सिंह यादव, रिषि गुप्ता, मनोज कुमार, संगठन मंत्री सरताज खान, वेद शुक्ला, आदित्य सिंह, जिला संरक्षक अमित चौरसिया, संरक्षक विवेक श्रीवास्तव, केपी तिवारी एवं जिला मीडिया प्रभारी अश्वनी कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ