Pages

लाला लाजपतराय वार्ड : कांग्रेस प्रत्याशी ने गांधीगिरी कर मांगा समर्थन

लखनऊ। नामांकन के साथ ही चुनाव प्रचार अपने चरम पर है और अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। कोई पदयात्रा कर तो कोई गांधीगिरी कर, हर प्रत्याशी अपने अंदाज में मतदाताओं को लुभाने में लगा है। लाला लाजपतराय वार्ड से कांग्रेस ने पूर्व पार्षद शैलेंद्र तिवारी को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है। वर्ष 2006 में शैलेन्द्र इस वार्ड से चुनाव जीतकर नगर निगम सदन में पहुंचे थे। वर्ष 2012 में सीट आरक्षित होने के कारण वह चुनाव नही लड़ सके और वर्ष 2012 में उप विजेता रहे। इस बार फिर सीट अनारक्षित होने पर कांग्रेस ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है। शैलेन्द्र अपने अलग अंदाज में चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं। 

बुधवार को गांधीगिरी करते हुए उन्होंने मतदाताओं को गुलाब का फूल देकर समर्थन मांगा। पर्चा दाखिल करने के लिए भी वो साईकिल चलाकर नामांकन स्थल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाकों, मूल रूप से सुरक्षा के दृष्टिकोण से गेटेड कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे लगवाना, पेयजल की समस्या के लिए नई लाइन डलवाकर आरओ युक्त पानी की सप्लाई कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रदूषण मुक्त जो मुहिम चलाई जा रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने शालीनता से कल्याण मंडप महानगर पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया था। उन्होंने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि सभी प्रत्याशियों से वह अपील करें कि अपने-अपने वार्डों में सभी लोग प्रदूषण मुक्त चुनाव लड़े। चाहे वो ध्वनि प्रदूषण हो या पेपर प्रदूषण, हर तरह के प्रदूषण के खिलाफ सभी एक मंच पर आकर चुनाव लड़े। जिससे समाज का भला होगा और इसकी शुरुआत वो कर चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ