Pages

शिलान्यास कार्यक्रम में जुटे पार्षदी के दावेदार, दमखम दिखाने की मची होड़

लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा)। कोई ढोल नगाड़ों संग पहुंचा तो कोई अपने समर्थकों संग जुलूस लेकर। लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फैजुल्लागंज में होने वाले नाला निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों के शिलान्यास समारोह में सोमवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। अपने समर्थकों के साथ पहुंचे पार्षदी के दावेदारों में दमखम दिखाने की होड़ मची रही। जिसमें कई ऐसे भी चेहरे थे जिन्होंने वर्ष 2017 के नगर निगम चुनाव में टिकट न मिलने पर भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय ताल ठोंकी थी। हर कोई क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा, समाजसेविका बिंदू बोरा, एमएलसी व भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा से मुलाकात कर अपना वर्चस्व दिखाने की कोशिश करता नजर आया। भारी भीड़ जुटने से वहां कुर्सियां भी कम पड़ गई। इस दौरान दावेदार अपना और समर्थकों का नाम मंच से घोषित कराना नहीं भूल रहे थे। मंच का संचालन कर रहे उत्तर मंडल 4 के अध्यक्ष रामशरण सिंह ने भी किसी को निराश नहीं किया और सभी का नाम घोषित कर उनका आभार जताते रहे। 

वहीं जैसे ही नगर विकास मंत्री एके शर्मा मंच पर पहुंचे पार्षदी के दावेदार अपने समर्थकों संग मंच के पास पहुंचकर जयकारे लगाने लगे। जिससे वहां मौजूद लोगों को दिक्कत भी हुई। काफी देर तक जब वह नहीं हटे तो पीछे बैठे लोगों ने आपत्ति भी जताई लेकिन इसका भी कोई असर उनपर नहीं पड़ा। वहीं फैजुल्लागंज इलाके के एक वार्ड से दावेदारी कर रही महिला समाजसेविका भी अपने समर्थकों संग जुलूस लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, जिसमें अधिकांश महिलाएं थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद नगर विकासमंत्री ने सभी महिलाओं का अभिवादन स्वीकार किया।

हो सकता है यहां बैठी कोई मातृशक्ति महापौर बन जाये
अपने संबोधन के दौरान नगर विकास मंत्री ने कार्यक्रम में भारी संख्या में मौजूद नारी शक्ति का आभार जताया। साथ ही चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि मैं यहां मौजूद भाइयों को चेतावनी भी दे दूं कि महापौर की सीट महिला आरक्षित हो गई है और पता नहीं यहाँ बैठी कौन महिला महापौर बन जाये। इसलिए उनकी दृष्टि बाधित न करिएऔर सामने से हट जाइये। नगर विकास मंत्री के इतना बोलते ही कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में मौजूद महापौर की प्रबल दावेदार वरिष्ठ समाजसेविका के नाम के जयकारे लगाने लगे। दरअसल नगर विकास मंत्री के मंच पर पहुचते ही पार्षदी के दावेदार अपने समर्थकों के साथ आगे आ गए और नारेबाजी कर रहे थे। जिससे पीछे बैठे लोगों को काफी असुविधा हो रही थी, जिसमें अधिकांश महिलाएं थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ