30 वंचित बच्चियों ने विश्वविद्यालय से सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक की मुफ्त मेट्रो राइड
लखनऊ। लखनऊ मेट्रो के सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर शोहरतगर्ण इन्वायरोमेंट सोसाइटी ने 8 मार्च को मनाए जाने वाले महिला दिवस के उपलक्ष्य पर 4 ट्रेन संचालकों को सम्मानित किया। इस दौरान UNICEF से सरिता सिंह, राज्य सलाहकार नीलम राणा, इंस्पेक्टर 1090 (पुलिस वुमेन लाइन) मनोज कुमार, इंस्पेक्टर साइबर सेल 1090 एवं पुष्पा बेल्लानी, कंपनी सचिव, यूपीएमआरसी ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
शोहरतगर्ण इन्वायरोमेंट सोसाइटी ने यूपीएमआरसी के 4 ट्रेन संचालक रतिमा सिंह, अदीबा वारसी, रंजना गौतम एवं गरिमा सिंह को सम्मानित किया। इसके अतरिक्त मेट्रो ने महिला दिवस पर अल्पसुविधा प्राप्त 30 वंचित बच्चियों को मुफ्त ट्रेन राइड भी कराई। विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से ट्रेन में पहली बार बैठी बच्चियों ने सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो राइड का आनंद लिया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लि. के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा, "लखनऊ मेट्रो ने हमेशा अपने यात्रियों की जरूरतों को पूरा किया है और उनकी सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा है। हम पर भरोसा जताने के लिए हम अपने मेट्रो यात्रियों को धन्यवाद देते हैं। यह हमारे मेट्रो यात्रियों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए हमारी ओर से एक छोटी सी भेंट है।
0 टिप्पणियाँ