लखनऊ। राजकीय पालीटेक्निक अयोध्या रोड लखनऊ में आयोजित खादी फेस्टिवल में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम मची है। लखनऊ कनेक्शन वर्ल्ड वाइड ग्रुप के सदस्यों के द्वारा सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गयी। ग्रुप के 5 वर्ष से लेकर 75 वर्ष के कलाकारों ने गीत, संगीत, नृत्य, कविता, शेरो शायरी से दर्शकों को आनंदित किया। लखनऊ कनेक्शन वर्ल्ड वाइड फेसबुक पेज की ग्रुप एडमिन रश्मि मिश्रा ने बताया कि हमारा फेसबुक पेज पिछले 3 वर्षों से ग्रुप के फाउंडर सुनील मिश्रा एवं एडमिन अनिल शुक्ला एवं शोएब कुरेशी के कुशल नेतृत्व में कार्य कर रहा है। वरिष्ठ सदस्य राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि ग्रुप नियमित रूप से लखनऊ की सांस्कृतिक विरासत ,अवधी भाषा, अवधी व्यंजन एवम महिला सशक्तिकरण की दिशा में अपने विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कार्यक्रमों के माध्यम से लखनऊ से जुड़कर कार्य कर रहा है।
आकाशवाणी अधिकारी सुमोना-संजय की जोड़ी के मंच संचालन में कलाकारों ने लोक गीतों, बालीवुड गीतो पर गायन और नृत्य कर धमाल मचाया। नृत्यांगन बच्चों ने गणेश वन्दना 'गणेशाय भालचंदाय' से प्रारंभ किया। ईशान ने कैसियो पर आजा सनम मधुर चांदनी में हम की धुन से सुनने वालो को झुमाया। डीके मुकेश ने 'तुम जो हमारे भीतर ना होते' गीत से गीतकार मुकेश की याद दिला दी। अनीता ने कविता पाठ, प्रवीन, सुषमा प्रकाश ने भजन मुखड़ा लिए बड़ा प्यारा सुनाया। अमित हर्ष ने स्वरचित कविता "लखनऊनामा गोमती तीरे बसा पहले आप का शहर"का पाठ किया। राजीव कुमार वत्सल ने बांसुरी पर पारंपरिक शास्त्रीयता की झलक दिखाते हुए गीतों की माला प्रस्तुत की। रश्मि, आशीष, चन्द्रशेखर वर्मा ने गायन दुर्गा स्तुति नृत्य किया। नम्रता, देव, रश्मि डिबियानी, आशीष हवेलिया, विजय ने दुर्गा शक्ति को नृत्य में प्रस्तुत किया।
0 टिप्पणियाँ