लखनऊ। श्री रामलीला परिसर ऐशबाग में चल रहे भारतीय नववर्ष मेला एवं चैती महोत्सव-2023 की सातवीं संध्या में शास्त्रीय रागो के गीतों संग राम वन्दन नृत्य नाटिका ने मंत्रमुग्ध किया। सांस्कृतिक सन्ध्या का शुभारम्भ रागों पर आधारित गीतों से हुआ। पराक्रम दि फ़्यूजन बैंड के कलाकारों अभिषेक श्रीवास्तव, आयुषी पांडेय और अजय चौहान ने सम्वेत स्वरों में आओगे जब तुम, ऐ री आली, पायल की झंकार, मोरे सैयां, केसरिया बालम और रंगी सारी सहित अन्य गीतों को सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
देवांशी तिवारी और आकृति भरद्वाज ने संयुक्त रूप से कथक नृत्य शैली में श्री राम चन्द्र कृपाल भजमन, ठुमक चलत राम चन्द्र, पर भावपूर्ण नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं कथक के पारम्परिक स्वरूपों को भक्ति के साथ प्रस्तुत किया। नवकुल डांस एकेडमी के कलाकारों ने नवनीत के नृत्य निर्देशन में द्रोपदी चीर हरण नृत्य नाटिका को प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीता। भास्कर बोस के निर्देशन में नाटक भगत के वश में हैं भगवान का मंचन शंकर पाल, सैमुल, संजीत मंडल, प्रिंस, अपर्णा, प्रिया पांडेय व अन्य कलाकारों ने किया।
0 टिप्पणियाँ