google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> बाल निकुंज : जूनियर ग्रुप सी के फाइनल में पहुंची मोहिबुल्लापुर डे-बोर्डिंग व ब्वायज विंग

Pages

बाल निकुंज : जूनियर ग्रुप सी के फाइनल में पहुंची मोहिबुल्लापुर डे-बोर्डिंग व ब्वायज विंग

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज में चल रहे अन्तरशाखीय शिवसहाय जी किकेट टूर्नामेंट में जूनियर ग्रुप सी का दो सेमीफाइनल मैच सोमवार को मिनी स्टेडियम विकासनगर में हुआ। डे-बोर्डिंग मोहिबुल्लापुर एवं बाल निकुंज विद्यालय बेलीगारद के मध्य हुए पहले सेमीफाइनल में टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए डे-बोर्डिंग ने निर्धारित 10 ओवरों में 97 रन बनाए। जवाब में उतरी बेलीगारद टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। चुस्त फील्डिंग एवं घातक गेंदबाजी कर डे-बोर्डिंग टीम ने बेलीगारद टीम को 49 रनों पर ही समेटते हुए 48 रनों के भारी अंतर से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार डे-बोर्डिंग के बल्लेबाज अमित को दिया गया। जिन्होंने 6 चौकों की मदद से 33 रन बनाये और 2 विकेट भी चटकाये।


दूसरा मैच बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी एवं बाल निकुंज इण्टर कालेज ब्वायज विंग मोहिबुल्लापुर के बीच खेला गया। ब्वायज विंग ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते पलटन छावनी की टीम ने पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया और प्रथम 02 ओवरों में 38 रन बनाये। किन्तु तीसरे ओवर में दोनों ओपनर क्लीन बोल्ड एवं कैच आउट हो गये। इसके बाद टीम लड़खड़ा गयी और निर्धारित 10 ओवरों में 69 रन ही बना सकी। जवाब में उतरी ब्वायज विंग की टीम ने पहली बाल पर चौका मारते हुए अच्छे जवाब का अंदाज पेश किया और 05 ओवरों में ही टारगेट पार करते हुए 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ दि मैच ब्वायज विंग के विशाल को चुना गया, जिन्होंने 14 रन बनाये और 03 विकेट चटकाये। प्रतियोगिता का अगला मैच (सीनियर टीम ए) 28 मार्च को मिनी स्टेडियम विकासनगर में प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ