Pages

बाल निकुंज : बेलीगारद व ब्वायज विंग के बीच होगा फाईनल मुकाबला

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज की अन्तरशाखीय शिवसहाय जी क्रिकेट टूर्नामेंट की चारों जूनियर वर्ग की टीमों के बीच शुक्रवार को सेमीफाइनल मैच खेला गया। मिनी स्टेडियम विकासनगर में बालक वर्ग के 20-20 ओवर के सेमीफाइनल के दो मैच खेले गये। पहला मैच बाल निकुंज विद्यालय बेलीगारद एवं बाल निकुंज विद्यालय डे-बोर्डिंग मोहिबुल्लापुर के मध्य खेला गया। बेलीगारद शाखा ने टाॅस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें डे-बोर्डिंग को 5 विकेट से हराकर फाइनल के लिए दावेदारी पक्की कर ली।

वहीं दूसरा मैच बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी एवं बाल निकुंज इण्टर ब्वायज विंग मोहिबुल्लापुर के मध्य खेला गया। दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ा टक्कर दिया, किन्तु ब्वायज विंग ने 10 ओवर शेष रहते ही 5 रन से मैच जीत लिया और फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। टूनार्मेण्ट का फाइनल मैच 25 मार्च को प्रातः 09 बजे से मिनी स्टेडियम विकासनगर में खेला जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ