Pages

बाल निकुंज : 10 दिवसीय श्रद्धेय शिवसहाय जी अन्तरशाखीय क्रिकेट टूर्नामेंट 20 मार्च से

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेलेज के 10 दिवसीय श्रद्धेय शिवसहाय जी अन्तरशाखीय क्रिकेट टूर्नामेंट-2023 का आगाज 20 मार्च को प्रातः 9 बजे विकास नगर स्टेडियम में होगा। टूर्नामेंट में दमखम दिखाने के लिए सभी टीमें जोरशोर से तैयारी कर रहीं हैं। 


रविवार को बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी की जूनियर वर्ग की बालिकाओं का क्रिकेट प्रैक्टिस मैच विकासनगर स्टेडियम में हुआ। बालिका वर्ग जूनियर टीम ए की कैप्टन पूर्वी मिश्रा और जूनियर टीम बी की कैप्टन खुशी ने अपनी-अपनी टीमों के साथ क्रिकेट मैच खेला, जिसमें टीम ए ने विजय प्राप्त की। वहीं बालक वर्ग जूनियर टीम ए के कैप्टन अनुज कुमार एवं जूनियर टीम बी के कैप्टन रचित मिश्रा की टीम के मध्य मैच हुआ, जिसमें टीम बी ने विजय प्राप्त की।

प्रैक्टिस मैच का शुभारम्भ कालेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा ने पीटीआई शिवा सिंह, स्कोरर कविता शुक्ला, अम्पायर रवि कुमार, रघुवर एवं कुलदीप की अगुवाई में किया। विजेताओं को कालेज की प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल एवं एमडी एचएन जायसवाल ने बधाई व शुभकामनाएं दीं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ