Pages

बाल निकुंज : बेलीगारद को 10 विकेट से पराजित कर फाइनल में पहुंची पल्टन छावनी

लखनऊ। बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज में चल रही अन्तरशाखीय शिवसहाय जी किकेट टूनार्मेण्ट में शनिवार को मिनी स्टेडियम विकासनगर में जूनियर वर्ग के ग्रुप बी के चारों शाखाओं के दो सेमीफाइनल मैच खेले गये। बाल निकुंज विद्यालय डे-बोर्डिंग व बाल निकुंज इण्टर कालेज ब्वायज विंग के मध्य कड़ा संघर्ष देखने को मिला। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डे-बोर्डिंग की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 80 रन बनाये। जवाब में उतरी ब्वायज विंग की टीम ने शुरूआती दौर के 3 ओवरों में दो छक्के एवं 4 चौकों की मदद से 48 रन बटोरे। इसके बाद बल्लेबाजी लड़खड़ायी और दोनों ओपनर क्लीन बोल्ड हो गये। किन्तु 5वें एवं छठे क्रम के बल्लेबाजों ने मजबूती से बल्ला संभाला और सधी गेंदबाजी का सामना करते हुए 01 रन से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई।


दूसरा मैच बाल निकुंज विद्यालय बेलीगारद बनाम बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी के बीच खेला गया। जिसमें टाॅस जीतकर पलटन छावनी की टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेलीगारद की टीम टिक न सकी। पलटन छावनी के गेंदबाजों ने 6 ओवरों में 21 रनों पर पूरी टीम को पवेलियन भेज दिया। जवाब में पलटन छावनी की टीम ने 3 ओवरों में ही मैच अपने नाम कर लिया और फाइनल में प्रवेश किया। अम्पायर रघुवर सिंह एवं गौरव के निष्पक्ष निर्णय से सभी संतुष्ट रहे। बेलीगारद से कोच शिवा सिंह, ब्वायज विंग से मंजरी सिंह, डे-बोर्डिंग से राज निषाद एवं पलटन छावनी शाखा से पुलकित की खिलाड़ियों की तैयारी में सराहनीय भूमिका देखी गयी। ग्रुप सी के सेमीफाइनल मैच 26 मार्च 2023 को मिनी स्टेडियम विकासनगर में खेला जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ