Pages

SBI स्टाफ एसोसिएशन के मंडल उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह रिटायर, दी विदाई

लखनऊ। एसबीआई में कार्यरत योगेंद्र सिंह ने बैंक मैनेजमेन्ट, बैंक स्टाफ, संगठन और आमजन के बीच एक सेतु की तरह कार्य किया। यह विचार मंगलवार को स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन के मंडल उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह के सेवानिवृत्ति के अवसर पर एसबीआई मुख्य शाखा में आयोजित कार्यक्रम में उपमहाप्रबंधक अमरेश कुमार झा ने व्यक्त किये।


इस अवसर पर संतोष तिवारी, रणधीर झा, अभिषेक मिश्रा, नीरज राय (सभी एजीएम) आदि बैंक अधिकारियों ने बताया कि श्री सिंह की सहयोगी भावना के कारण ही लोग इनके प्रशंसक हो गए। कार्यक्रम में रंजीत सिंह (डीआईजी होमगार्ड), केके गुप्ता (आईएएस), सुभाष चंद दुबे (आईजी), वीरेंद्र कुमार (एसपी), निजाम हसन (एसपी), संजय सिंह व एमके भट्ट (दोनों फाइनेंस कंट्रोलर), ऋषिकेश पांडे (डीआईजी) आदि सरकारी विभागों के अधिकारियों ने योगेन्द्र सिंह की कार्यकुशलता पर अपनी बात रखी।
एजीएम नीरज राय ने बताया कि योगेंद्र सिंह ने एनपीए हाउसिंग लोन डिपॉजिट सैलेरी पैकेज एनपीए रिकवरी आदि बैंक के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने साथ ही सामाजिक सेवा के क्षेत्र में विभिन्न विभागों से जुड़कर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। अंत में संगठन के उप महामंत्री हरिराम मौर्य ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ