यूपी के सदन में पेश हुआ योगी का मेगा बजट, सोशल मीडिया ने लिया हाथों हाथ
उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रदेश के 01 करोड़ 74 लाख लाभार्थियों को दीपावली और होली में 1-1 LPG गैस का सिलेंडर फ्री में उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करने जा रहे हैं: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज#UPYogiBudget2023 pic.twitter.com/o5wgsN6NDC
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) February 22, 2023लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को यूपी के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा बजट पेश कर दिया है। तकरीबन सात लाख करोड़ के इस मेगा बजट की चर्चा चौक-चौराहों से लेकर सोशल मीडिया पर दिनभर होती रही। ट्विटर पर यूजर्स ने इसे योगी का उपयोगी बजट करार देते हुए हैशटैग UPYogiBudget2023 के जरिए सरकार की आर्थिक नीतियों की जमकर सराहना की। सुबह से ही ट्विटर पर #UPYogiBudget2023 टॉप ट्रेंड में शीर्ष पर बना रहा। इस दौरान यूजर्स तक रिकॉर्ड 1 अरब 20 करोड़ से ज्यादा बार ये हैशटैग प्रदर्शित। वहीं 20 हजार से ज्यादा बार ट्विटर यूजर्स ने हैशटैग के जरिए योगी के उपयोगी बजट की तारीफ की। इसके अलावा 35 हजार से भी ज्यादा बार हैशटैग को रीट्वीट, रिप्लाई और लाइक करते हुए ट्विटर यूजर्स ने योगी सरकार के बजट का समर्थन किया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे
नागरिक उड्डयन में बढ़ते कदम ने जीआईएस के जरिए यूपी को दी 'उड़ान'
नारी शक्ति को समर्पित योगी सरकार का बजट
सड़क व सेतु से मजबूत हो रही 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' की नींव
इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट पर सर्वाधिक जोर, योगी सरकार ने खोला खजाना
यूपी को 3 नए राज्य विश्वविद्यालयों की सौगात
युवाशक्ति को सशक्त बनाएगा योगी का बजट
नगरीय सुविधाएं होंगी और सुदृढ़, महाकुंभ होगा महाभव्य
योगी सरकार के बजट में पुलिस विभाग का दिखा दबदबा, मिले 2260 करोड़
गोरखपुर के विकास को 'धन-धनाधन'
0 टिप्पणियाँ