Pages

राजभवन प्रदर्शनी में यूपी मेट्रो ने जीता प्रथम पुरस्कार

प्रदर्शनी में यूपी मेट्रो स्टॉल ने जीता दिल

राज्यपाल ने यूपीएमआरसी को कई श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए किया सम्मानित
लखनऊ। राजभवन में चल रही वार्षिक फल, सब्जियों और फूलों की प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का स्टॉल मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा। सुशील कुमार (प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी) को राज्यपाल ने कई पुरस्कारों से सम्मानित किया। वहीं, मेट्रो के स्टॉल को लोगों ने खूब पसंद किया और यादों के रूप में स्टॉल पर लगा ढेरों सामान भी जमकर खरीदा। 
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लि. की ओर से प्रबंध निदेशक सुशील कुमार को “गमलों के कलात्मक समूह केवल सस्थाओं द्वारा अनुरक्षित उद्यानों” के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न श्रेणियों में यूपीएमआरसी ने 2 अन्य पुरस्कार भी अपने नाम किए। राज्यपाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा यूपी मेट्रो कर्मचारियों द्वारा लगाए गए फूलों की व्यवस्था और प्रदर्शन की जमकर सराहना की गई। 
हर साल की तरह इस बार भी मेट्रो टॉय ट्रेन मॉडल को बच्चों ने जमकर खरीदा। इस बार प्रदर्शनी में UPMRC के अन्य सुवेनियर वस्तुएं जैसे की रिंग, फ्रिज मैग्नट, घड़ियों के साथ-साथ वॉटर बॉटल की इतनी धूम रही कि लोगों ने इसे सभी मेट्रो स्टेशनों से खरीदने का भी वादा किया। आगंतुकों ने स्टॉल पर लखनऊ मेट्रो ट्रेन के रेप्लिका मॉडल के साथ सेल्फी ली। राजभवन में लोगों को उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा फूलों के माध्यम से बनाई गई सुंदर कलाकृतियों का आनंद लेते और उन्हें कैमरे में कैद करते देखा गया। फूलों से बना यूपीएमआरसी का लोगो एवं उसमें प्रणाम करते मेट्रो कर्मी (सीआरए) की प्रतिमा ने लोगों को खूब आकर्षित किया।
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा, “मैं इस साल की फूल प्रदर्शनी में फूलों की व्यवस्था का जीवंत प्रदर्शन करने के लिए पूरी यूपीएमआरसी टीम को बधाई देता हूं। कड़ी मेहनत, समर्पण और ईमानदारी के कारण हमने ये पुरस्कार जीते हैं जो हमें और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हैं। हमने 'क्लीनमेट्रो ग्रीन मेट्रो' के अपने विजन को आगे बढ़ाने और जनता को हरित मोबिलिटी समाधान प्रदान करने के लिए कई हरित पहल की हैं।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ