लखनऊ। लखनऊ में सड़क पर गिट्टी फैले होने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सवाल उठ रहे हैं कि करोड़ों की लागत से विकास कार्य होने के बाद भी महिला सड़क दुर्दशा का शिकार हो गई। घटना शहीद पथ के पास विभूतिखंड थाना क्षेत्र के समिट टावर के बाहर की बताई जा रही है। सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, सड़क पर गिट्टी फैली हुई है। एक स्कूटी सवार महिला इधर से निकल रही थी, इस दौरान स्कूटी फिसलने के बाद महिला गिर गई, पीछे से आ रही कार ने रौंद दिया। घटना इतनी ह्रदयविदारक थी कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। इस दर्दनाक हादसे में सीमा वर्मा नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
0 टिप्पणियाँ